आईफोन को ऐसे करें आईओएस 13 अपडेट के लिए तैयार

Uncategorized

गैजेट डेस्क. पुराने आईफोन्स और एक आईपॉड टच मॉडल में लेटेस्ट आईओएस 13 अपडेट्स आने शुरू हो गए हैं। इसके तहत कई नए फीचर्स और बदलाव होने जा रहे हैं, जैसे डेडिकेटेड डार्क मोड, नया कीबोर्ड जेस्चर, री-डिजाइन्ड फोटो एप, एपल आर्केड आदि। हालांकि इस अपडेट को बिना किसी बाधा के इंस्टॉल करने से पहले आपको अपने आईओएस डिवाइस में कुछ जरूरी बदलाव करने होंगे, साथ ही बैकअप भी लेने होंगे, ताकि आपके फोटोज, वीडियोज और एप्स सही सलामत रहें। इसके अलावा इस अपडेट के इंस्टॉलेशन से पहले अपने डिवाइस को अच्छे इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ें, डिवाइस पर उपलब्ध स्टोरेज चेक करें और बैकअप व इंस्टॉलेशन प्रोसेस तेजी से पूरा करने के लिए अनयूज्ड एप्स को हटा दें।

एपल आईक्लाउड बैकअप सर्विस

यूजर्स इस तरीके से मैनुअली बैकअप स्टार्ट कर सकते हैं- सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं, फिर अपने नाम पर टैप करके आईक्लाउड ऑप्शन को चुनकर आईक्लाउड बैकअप पर टैप करने के बाद बैकअप नाउ बटन पर हिट करें। बैकअप प्रोसेस के दौरान अपनी इंटरनेट कनेक्टिविटी को चेक करें और यह सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस की बैटरी मिनिमम 50% चार्ज्ड हो। बेहतर होगा कि डिवाइस को एक पावर सॉकेट में प्लग-इन कर लें।

आईफोन व आईपॉड का बैकअप लेना

ये काम स्मार्टफोन पर सबसे आसान है। पीसी या मैक पर आईक्लाउड या आईट्यून्स को इस्तेमाल करके आईओएस डिवाइस को बैकअप किया जा सकता है। हालांकि, आईओएस 13 अपडेट करने के ठीक पहले अपने स्मार्टफोन को रिजर्व करना जरूरी है, क्योंकि अगर कोई समस्या आती है तो आपका तमाम डेटा, एपल के पास सेव हो जाएगा।

आईट्यून्स से बैकअप लेना
इसके लिए मैक या विंडोज कंप्यूटर की जरूरत होती है…

  • डिवाइस को अनलॉक करके आईफोन या आईपॉड को पीसी या मैक के साथ कनेक्ट करें।
  • आईट्यून्स को ओपन करके छोटे थम्बनेल प्लेसेज के साथ म्यूजिक ड्रॉपडाउन पर भी क्लिक करें।
  • अब बाईं तरफ से बैकअप सेक्शन पर क्लिक करें।
  • आईक्लाउड ऑप्शन को चुनकर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए एनक्रिप्ट आईफोन बैकअप बॉक्स करें। यहां एनक्रिप्शन पासवर्ड पूछा जाएगा।
  • अब बैकअप नाउ बटन पर क्लिक करें और आईओएस 13 इंस्टॉल हो जाए तो बैकअप स्क्रीन पर आईट्यून्स ऑप्शन को चुनकर फोन को पहले कनेक्ट फिर री-स्टोर करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How to Get Your iPhone Ready for iOS 13
]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *