गैजेट डेस्क. फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ने नोकिया 6.2 और 7.2 को इसी साल IFA में अनव्हील किया था। अब कंपनी नोकिया 6.2 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसे अमेजन पर 13 अक्टूबर से शुरू होने वाली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, 3500mAh बैटरी, यूएसबी C-टाइप पोर्ट, HDR10 डिस्प्ले और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
नोकिया 6.2 की अनुमानित कीमत
नोकिया 6.2 की भारत में अनुमानित कीमत 12 से 13 हजार रुपए से शुरू हो सकती है। वहीं, इसे सेरेमिक ब्लैक और आइस कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। यूरोप में इस फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 199 यूरो (लगभग 15800 रुपए) है।
नोकिया 6.2 के स्पेसिफिकेशन
- फोन में डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट दिया है। वहीं, ये एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.3-इंच फुल HD+ डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट के साथ दिया है।
- स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम दी है।
- इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है, जिसमें प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल (अपरचर f/1.8), 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस दिया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल (f/2.0) कैमरा दिया है।
- फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप-C पोर्ट, GPS, 4G LTE मिलेंगे।