अब whatsapp दादागिरी पर उतार आया है , whatsapp ने साफ कह दिया है की अब सबको मनानी पड़ेगी हमारी पॉलिसी वरना अकाउंट के सारे सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी हम एक कदम पीछे नही हटेंगे अपने पॉलिसी से , आप whatsapp जी कम के लिए प्रयोग करते हैं वो नही हो पाएगा मतलब की आबका मैसेज जाना ही बंद कर दिया जाएगा
क्या है whatsapp की नयी पॉलिसी
इस पर काफी विवाद होने के बाद भी व्हाट्सएप इसे लागू करने जा रहा है । whatsapp फिर से यूसर को मैसेज, स्टेटस और प्रचार करे द्वारा समझने मे लग गया है । अभी तक ये साफ नही था की जो प्राइवसी पॉलिसी को स्वीकार नही करेंगे तो उनके साथ क्या होगा पर अब कंपनी ने साफ कर दिया है की उनके साथ क्या क्या लागू होगा । whatsapp की नयी पॉलिसी के मुताबिक
Also Read: WhatsApp ग्रुप को Signal ऐप पर कैसे ले जाएं?
ट्विच क्रौंच के एक रिपोर्ट के अनुसार watsapp ने एक मेल कर के जानकारी दी है की वो धीरे धीरे प्राइवसी पॉलिसी को स्वीकार कराएगा, जो इसे स्वीकार नही करेगा उसके मैसेज को रोक दिया जाएगा वो मैसेज नही कर पाएगा , फिर यूसर whatsapp के सारे फंकशन यूस नही कर पाएंगे , उनके फंकशन को लिमिट कर दिये जाएंगे सभी फंकशन को यूस करने के लिए यूसर को प्राइवसी पॉलिसी को स्वीकार करना पड़ेगा यूसर कॉल और नोटिफ़िकेशन को देख पाएंगा पर मैसेज नही कर पाएंगे और न ही देख पाएंगे
Also read: सिग्नल ऐप का यूज कैसे करें
एक बार अकाउंट डेलेट करने के बाद अपने अकाउंट को पुनः एक्सेस नही कर पाएंगे । यूसर की मैसेज histroy पूरी तरह से ब्लैंक हो जाएगा , प्राइवसी पॉलिसी को स्वीकार नही करने वाले यूस सारे ग्रुप से निकाल दिये जाएंगे , जिन ग्रुप के वो मेम्बर हैं वह से भी उनको लेफ्ट करा दिया जाएगा । whatsapp यूसर के सारे बैकप डिलीट हो जाएंगे , 15 मई के पहले एक बैकप लेने की अनुमति मिलेगी
Also read: WhatsApp, Signal या फिर Telegram! कौन है सबसे बेहतर और Secure
कुल मिला कर वाहत्सप्प कुत्ताई पर उतार आया है प्राइवसी पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी कई बार facebook और whatsapp को फटकार लगा चुका है । अब सब यूसर के हाथ मे की वो क्या करना चाहता है । प्राइवसी पॉलिसी स्वीकार करने के बाद whatsapp यूसर के सारे डाटा ,चैट, लोकेशन,फोटो, मैसेज और निजी जानकारी को स्टोर कर पाएगा और किसी को भी बेच पाएगा ||
Also read: What is signal app – सिग्नल app क्या है
आपको whatsapp प्रयोग करना हैं की नही ये आपके ऊपर हम छोड़ते हैं वैसे व्हत्सप्प के विकल्प के रूप मे signal app और भारत सरकार की sandes app भी हैं मार्केट मे जो बेहतर सुरक्षा प्रदान करती हैं
Also read: WhatsApp न्यू पॉलिसी पर यूजर क्यों भड़के हुए हैं?