गैजेट डेस्क. 15 अक्टूबर को गूगल आधिकारिक रूप से पिक्सल 4 और 4 एक्सएल पेश कर रहा है। इस लॉन्च से फोन खरीदने वालों के लिए चुनाव थोड़ा मुश्किल होगा कि आईफोन 11 के मॉडल लें, सैमसंग ‘गैलेक्सी फोल्ड’ लें या ‘पिक्सल 4’ चुनें…
1. पिक्सल 3 की नाइट साइट मोड ने इसे भीड़ से अलग किया था। इससे कम से कम लाइट में बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं। लेकिन वनप्लस 7 प्रो, एपल भी अपने नए फोन में नाइट मोड ले आया। गूगल को पिक्सल 4 में नाइट साइट अपग्रेड देना ही होगा। वैसे मल्टीपल रिअर कैमरे दिए जा रहे हैं।
2. वीडियो रिकॉर्डिंग में पिक्सल 3 का फोकस कम लाइट में गड़बड़ा जाता है। स्लो मोशन रिकॉर्डिंग में भी ये 720 पी पर फिल्म करता है और 30 फ्रेम प्रति सेंकड की दर से 4के वीडियो रिकॉर्ड करता है। आईफोन इससे आगे निकल गए हैं। वो 60 फ्रेम प्रति सेंकड की दर पर हैं और 1080पी के जरिए शार्प वीडियो दे रहे हैं।
3. गूगल ने पिक्सल 4 के प्रोमो में फेस आईडी की बात की है। इसकी क्षमताओं पर खुलासा नहीं है लेकिन एपल के फेस आईडी से मुकाबला है, तो यह फीचर ज्यादा प्राइवेट और सिक्योर करना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>