यूटिलिटी डेस्क. डिजिटल पेमेंट के बढ़ते दायरे को देखते हुए फेसबुक ने भी अपना ई-वॉलेट ‘फेसबुक पे’ लॉन्च किया है। शुरुआत में ये पेमेंट सर्विस सिर्फ फेसबुक और मैसेंजर पर उपलब्ध कराई गई है। बाद में इसे वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। फंडरेजिंग, इन-गेम खरीदारी, कार्यक्रमों की टिकटों, मैसेंजर पर लोगों से लोगों को भुगतान (पर्सन टू पर्सन पेमेंट) और फेसबुक मार्केट प्लेस पर पेजेज और व्यापारों पर खरीदारी करने के लिए फेसबुक पे को शुरू किया गया है।फिलहाल यह सुविधा US में शुरू की गई है।
फेसबुक ने अपने ब्लॉग में कहा कि इससे पेमेंट करने के लिए यूज़र्स को सिक्योरिटी ऑप्शंस दिए जाएंगे, जिसमें PIN और बायोमेट्रिक जैसी सुविधा मिलेगी। इस पेमेंट सिस्टम से शॉपिंग, इवेंट की टिकट बुकिंग, डोनेशन या फिर किसी को पैसेट्रांसफर किए जा सकेंगे। जानकारी के अनुसार फेसबुक पे किसी भी ट्रांजेक्शन के लिए सिंगल सिस्टम उपलब्ध कराएगा, जिसका मतलब ये हुआ कि इससे यूजर्स का डेटा जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी डिटेल सेफ रहेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>