क्या आपको लगता है कि मोबाइल ऐप्स आवश्यकता से बहुत अधिक अनुमतियाँ मांगते हैं?
हाँ, अधिकतर इंडिविजुअल व्यक्ति, छोटी इंटरनेट पर आधारित कम्पनी, फ़्री सेवा प्रदान करने वाली एप्प और अधिकतर चाइनीज कंपनी द्वारा बनाएं गई मोबाइल ऐप बहुत अधिक अनुमतियां मांगते है क्योंकि वह आपकी जानकारी को चुरा कर उसको अच्छे दामो में अन्य कंपनीज को बेच सके।
और वह दूसरी कंपनी आपको और आपके देश को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सके या वह मोबाइल ऐप बनाने वाले आपकी इक्छा और बिना इकचा के आपको इश्तेहार दिखा सके उदहारण के लिए ShareIT, MX Player, इत्यादि ।
ईथरनेट और इंटरनेट में क्या अंतर होता है?
आप गूगल पर भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा बाध्य ( banned) कि गई मोबाइल ऐप की लिस्ट भी दुंड सकते है।
आप इससे बचने के लिए कुछ बातो का ध्यान रख सकते है जैसे कि
१. चाइनीज कंपनी द्वारा बनाएं गए मोबाइल ना खरीदे। और अगर खरीदे भी है तो उसमें से पहले से इंस्टॉल्ड चाइनीज कंपनी द्वारा बनाए गए मोबाइल ऐप को डिसेबल ( disable ) कर दे।
२. यूसीन्यूज ( UCnews ), यूकब्राउजर, इत्यादि फेक न्यूज एप्प को इंस्टॉल ना करे और अगर करे भी तो उनकी न्यूज को परख कर ही उसपे यकीन करे।
३. मोबाइल पर सिर्फ गूगल द्वारा बनाएं गए, इंडियन डेवलपर द्वारा बनाई गई, या सिर्फ बड़ी कम्पनियों जो आपको सेक्योरिटीज फीचर ऐप में देती हो और काम कि एप्प ही इंस्टॉल करे और उनको भी कम से काम परमिशन ही प्रदान करे।
Best phone under 15000 in January 2022
४. मोबाइल में कभी भी पासवर्ड सेव करके ना रखे और कम से कम जानकारियां ही सोशल मीडिया पर शेयर करे।
टिप्स: इस स्वार्थी दुनिया में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता। अपने लोगो और अपने देश के प्रति संवेदन शील बने ।