भारत में एयरपॉड्स प्रो की बिक्री शुरू, कीमत 24900 रुपए, 5 मिनट चार्ज कर 1 घंटे तक गाने सुन सकेंगे

Uncategorized

गैजेट डेस्क. एपल ने अपनेमोस्ट अवेटेड नॉइस कैंसिलेशन एयरपॉड्स प्रो की बिक्री बुधवार से भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने पिछले महीने ही इन्हें एयरपॉड के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया था। यूएस में इसकी बिक्री 30 अक्टूबर से ही शुरू हो चुकी है। नए एयरपॉड्स प्रो नएडिजाइन से लैस है साथ ही एक्टिव नॉइस कैसिलेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें डेडिकेटेड ट्रांसपेरेंसी मोड फीचर भी मिलता है साथ ही यह वायरलेस चार्जिंग केस को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि एक्टिल नॉइस कैंसिलेशन इनेबल्ड होने पर यह फुलचार्ज होने पर साढ़े चार घंटे तक चलता है।

    • एयरपॉड्स प्रो को देशभर के किसी भी एपल ऑथोराइज्ड स्टोर से खरीदा जा सकेगा। भारत में एयरपॉड्स की कीमत 24900 रुपए है। जल्द ही इसकी बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिएभी की जाएगी।
    • एपल एयरपॉड्स प्रो के अलावा अब लाइन-अप में सेकंड जनरेशन एयरपॉड्स विद रेगुलर चार्जिंग केस (कीमत 14,900 रुपए), एयरपॉड्स विद वायरलेस चार्जिंग केस (कीमत 18,900 रुपए) भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। कस्टमर 7500 रुपए में वायरलेस चार्जिंग केस भी खरीद सकते हैं।
    • कंपनी का कहना है कि एयरपॉड्स प्रो में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है। यह फ्लेक्सिबल सिलिकॉन ईयर टिप्स को सपोर्ट करता है, जिससे बाहर की आवाज बिल्कुल भी अंदर नहीं आती। इसके साथ तीन अलग-अलग साइज केईयर टिप्स मिलेंगे।
    • प्रेशरमेंटेन करने के लिए नए एयरपॉड्स प्रो में इनोवेशन वेंट सिस्टम दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह स्वेट (पसीना) और वॉटर रेजिस्टेंट है।
    • एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर इसमें दिए गए माइक्रोफोन और सॉफ्टवेयर की मदद से काम करता हैताकि बैकग्राउंड की आवाज को पूरी तरह से बंद किया जा सके।
    • इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी है। इसकी मदद से यूजर म्यूजिक सुनते हुए बाहर का साउंड भी सुन सकेगा। इसके स्टेम में लगे फोर्स सेंसर से यह आसानी से एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन से ट्रांसपेरेंसी मोड में स्विच होता है।
    • ईयर टिप कानों में सही तरह से फिट है या नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए इसमें ईयर टिप फिट टेस्ट की सुविधा मिलती है।
    • यह सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम और बिल्ट-इन माइक्रोफोन के जरिए काम करता है साथ ही सही तरह से टिप्स को सही तरह से फिट करने की भी सलाह देता है।
    • यह एपल एच1 चिप पर बेस्डहै। यह आईओएस 13.2, आईपैड ओएस 13.2, वॉच ओएस 6.1, टीवी ओएस 13.2, मैक ओएस कैटालिना 10.15.1 पर चलने वाले डिवाइस पर ही काम करेगा।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Sale of AirPods Pro starts in India, starting price is Rs 24900, will run for four and a half hours in single charge
      Sale of AirPods Pro starts in India, starting price is Rs 24900, will run for four and a half hours in single charge
      Sale of AirPods Pro starts in India, starting price is Rs 24900, will run for four and a half hours in single charge
      Sale of AirPods Pro starts in India, starting price is Rs 24900, will run for four and a half hours in single charge
      ]]>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *