moto-e7-power-launched-in-india-price-features-specs

5,000mAh बैटरी के साथ Moto E7 Power लॉन्च, कीमत 7,499 रुपये

Android Apps News Ezeonsoft Tech News Gadgets
Moto E7 Power launched

Motorola ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Moto E7 Power लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स पेश किए गए हैं. बेस वेरिएंट में 2GB रैम है,

Moto E7 Power की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये है. इस कीमत पर 2GB रैम और 32GB वेरिएंट मॉडल खरीद पाएंगे. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 8,299 रुपये है. बिक्री बिक्री 26 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे फ्लिपकार्ट और रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. 

Also read: Google का बड़ा फैसला, 2 gb ram तक के फोन को नही मिलेगा अपडेट

Moto E7 Power स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Moto E7 Power में 6.5 इंच की एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है. ये आईपीएस पैनल है और इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. ये फोन ब्लू और रेड कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. 

Moto E7 Power में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 1TB तक किया जा सकता है.Moto E7 Power में फोटॉग्रफी के लिए दो रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. ये मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Also read: मोबाईल नेटवर्क कंपनी द्वारा प्रदान की गई 2 जीबी डाटा, तकनीकी रूप से क्या है?

Moto E7 Power में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार फुल चार्ज करके इसे दो दिन तक चलाया जा सकता है. इसके साथ 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Also read: क्या whatsapp status मे सब सही बता रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *