बैंक लॉकर से कीमती सामान अगर चोरी हो जाये तो उसका भुगतान कौन करता है?

बैंक लॉकर से कीमती सामान अगर चोरी हो जाये तो उसका भुगतान कौन करता है?

Ezeonsoft Tech News Market News

देखिए, किसी भी बैंक का आप लाकर लेते हैं तो आपके और बैंक के बीच एक अनुबंध साइन होता है जिसमे ये लिखा होता है की बैंक में डकैती, चोरी, आग लगना या कोई भी आपदा आने की स्तिथि मे बैंक की कोई जिम्मेदारी नही होगी।

लाकर में ग्राहक जो कुछ भी रखता है अपनी जिममेदारी पर रखता है। इसका कारण ये है कि लाकर में आपने क्या रखा है इसकी कोई भी जानकारी बैंक के पास नही होती है। बैंक नही जानता की आपने उसमे 10 रुपये रखे हैं या 100 लाख या फिर कुछ और रखा है। तो किसी भी आपातकाल स्तिथि में बैंक आपके लॉकर में रखे सामान की गारन्टी कैसे ले सकता है?

Also read: sandes app kya hai

हालांकि बैंक अपने लाकर की सुरक्षा के प्रति बहुत सतर्क रहते हैं। बैंक हर वो कदम उठाता जो आपके लाकर की सुरक्षा के लिए ज़रूरी होता है। अलार्म, सीसीटीव, सेंसर, गॉर्ड, इत्यादि बैंक लगा के रखते है। और अनहोनी तो फिर कहीं भी हो सकती है। बैंक भी लॉकर से पैसा कमाते है तो वो खुद चाहेगा कि ग्राहक का अनमोल सामान सुक्षित रहे।

ग्राहक को ये अधिकार है कि वो बैंक को पूछ सकता है उसके लाकर के सुरक्षा लिये बैंक ने क्या क्या इम्तज़ाम किया है। लॉकर किस कंपनी के हैं इत्यादि।

Also Read: मोबाईल नेटवर्क कंपनी द्वारा प्रदान की गई 2 जीबी डाटा, तकनीकी रूप से क्या है?

तो लाकर में आपका सामान सुरक्षित है पर आपातकालीन स्तिथि और लूट की स्तिथि में बैंक आपको कुछ भी नही देगा क्योंकि इस स्थिति में आपके सामान की उसकी कोई जिम्मेदारी नही बनती हैं।

फोटोस्त्रोत: गूगल।

Also Read: नकली सोना बनाने की विधि

Cryptocurrency बैन करेगी सरकार!

6 thoughts on “बैंक लॉकर से कीमती सामान अगर चोरी हो जाये तो उसका भुगतान कौन करता है?

  1. Helpful information. Fortunate me I discovered your site unintentionally, and I
    am surprised why this accident didn’t happened earlier!

    I bookmarked it.

  2. My brother recommended I would possibly like this website.

    He was once entirely right. This post actually made my day.
    You cann’t consider simply how much time I had spent for this information! Thank you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *