2019 में शाओमी दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Mi Note 10 ला चुकी है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है।
साल 2019 स्मार्टफोन कैमरा के लिए काफी अच्छा साल रहा। 2019 में 48MP से लेकर 108MP तक के फोन लॉन्च हुए। शाओमी चीन में 108MP कैमरा वाला फोन लॉन्च कर चुकी है। अब एक टिप्सटर के मुताबिक चीन की स्मार्टफोन मेकर शाओमी (Xiaomi) अब 256MP का कैमरा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कंपनी जेनविन 256MP का कैमरा ला रही है या 64MP कैमरा अपस्केल करके 256MP का रेजॉलूशन देगी। The new Motorola Razr 2019 is $1.5K foldable smartphone
how to track friends location secretly?दोस्तों की लोकेशन आसानी से कर सकते है पता, ये है तरीका
टिप्सटर ने अपने एक वीबो पोस्ट में यह दावा किया कि 256MP कैमरा सेंसर डिवेपल किया जा चुका है। अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है इस बारे में और जानकारी जल्द ही सामने आएगी। आपके अकाउंट से फोटो चुरा कर दूसरा अकाउंट बनाकर मैसेंजर से उधार मांग रहे हैकर
शाओमी लॉन्च कर चुकी है 108MP कैमरा
2019 में शाओमी दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Mi Note 10 ला चुकी है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। 108 मेगापिक्सल सेंसर के अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग भी अपने आने वाले स्मार्टफोन Galaxy S11 में 108 मेगापिक्सल का कैमरा ला सकती है। Alert- मिस्ड कॉल से ही हैक हो जाए आपका स्मार्टफोन!
भारत में भी होने वाला लॉन्च
Mi Note 10 में कई शानदार फीचर दिए गए हैं, लेकिन सबसे खास है इसका पेंटा (5) रियर कैमरा सेटअप। इसका जिक्र जरूर किया जाना चाहिए। फोन के रियर में आपको 108 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। बता दें, 91Mobiles की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 3rd ग्लोबल फटॉग्रफी चैलेंज से जुड़े एक पोस्ट में पता चला है कि Mi Note 10 की कीमत भारत में 46,832 रुपये रखी जा सकती है। USB CONDOM के बारे में जानते हैं क्या? कैसे होगा इसका इस्तेमाल?
108MP कैमरा फोन की खूबियां
इस फोन में 6.47 इंच के कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन का रेजॉलूशन फुल एचडी+ है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर चलने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,260mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। किसी भी वक्त हैक हो सकते हैं ब्लूटूथ गैजेट्स, लीक हो सकती है आपकी निजी जानकारी