सुनील भारती मित्तल के बेटे का मैसेजिंग एप हाइक बंद, 2016 में 10.25 हजार करोड़ रु. थी वैल्यू
मैसेजिंग ऐप हाइक बंद हो गया है। इसे ऐप स्टोर से भी हटा दिया गया है। हाइक को भारत में वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया था। इसे जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप का फाइनेंशियल सपोर्ट भी हासिल था। हाइक ऐप की शुरुआत भारती एयरटेल के प्रमोटर सुनील भारती मित्तल के बेटे केविन भारती मित्तल ने की थी।
2016 में 10.25 हजार करोड़ रुपए थी मार्केट वैल्यू
2016 में फंडिंग के समय हाइक मैसेंजर स्टार्टअप की मार्केट वैल्यू करीब 10,259 करोड़ रुपए आंकी गई थी। बाद के सालों में संभवत: यह प्रतिस्पर्धा में पिछड़ गई। नतीजतन इसी माह की शुरुआत में बंद हो गई। हालांकि इसे बंद करने के कारणों के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि जितनी उम्मीद थी उस लिहाज से हाइक मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को टक्कर नहीं दे पाई। वॉट्सऐप के लिए भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है, जो फिलहाल प्राइवेसी को लेकर चर्चा में है।
Link:- कृत्रिम बुद्धिमत्ता या Artificial Intelligence क्या है?
हाइक को टेनसेंट होल्डिंग्स का भी फाइनेंशियल सपोर्ट था
हाइक को चीन के वीचैट ऑपरेटर टेनसेंट होल्डिंग्स का भी फाइनेंशियल सपोर्ट हासिल था। हाल के सालों में हाइक ने नो-फ्रिल्स फोन्स और मोबाइल एंटरटेनमेंट जैसे कुछ अन्य कारोबार में भी दांव लगाया था। लेकिन कहीं भी संतोषजनक सफलता नहीं मिल पाई। इस स्टार्टअप ने हाइक स्टिकरचैट भी बंद कर दी है। हाइक मैसेंजर ऐसे समय बंद हुआ है, जब दुनियाभर में वाट्सऐप के खिलाफ माहौल है।
Link:- AI (Artificial intelligence) क्या है और इसका भविष्य क्या है?
नया गेमिंग प्रोडक्ट रश लॉन्च करने की तैयारी
इस बीच केविन मित्तल ने बताया है कि उनकी कंपनी वाइब सोशल मीडिया ऐप डेवलप करना जारी रखेगी और रश नाम के एक नए गेमिंग ऐप पर काम करेगी। उन्होंने एक पोस्ट पर लिखा, भारत खुद का मैसेंजर नहीं चला सकता। क्योंकि यहां ग्लोबल नेटवर्क का प्रभाव काफी मजबूत है।
Link:- WhatsApp के नए Privacy Policy को लेकर एक्शन में आई Indian Government, कंपनी की बढ़ सकती है परेशानी
WhatsApp, Signal या फिर Telegram! कौन है सबसे बेहतर और Secure