SEO kya hai ok google

एसईओ SEO क्या है?

Android Ezeonsoft Tech News Market News WORLD-NEWS

एसईओ क्या है?

SEO का पूरा नाम search Engine Optimization है | SEO एक ऐसा process है जिसके जरिये हम अपने Blog Post को Google के सर्च इंजन में top पर ला सकते हैं ताकि ज्यादा -से -ज्यादा विजिटर हमारे ब्लॉग पर आ सके |

अब हमे पहले यहाँ पर समझने की जरुरत है की ये सर्च इंजन क्या है ?

सर्च इंजन क्या है

सर्च इंजन एक तरह की डायरेक्टरी होती है जहाँ लाखो वेबसाइट का डाटा इकट्ठा होता है| मतलब की जो -जो लोग वेबसाइट बनाते हैं तो उन्हें अपने वेबसाइट को Google में सबमिट करना होता है जिसके लिए Google ने Google search console बनाया है |

Also Read : क्या आप सोना (Gold) बनाने का रहस्यमय तरीका जानते हैं?

SEO Guide: Everything a Beginner Needs to Know (in 2021)

सर्च इंजन कैसे काम करता है

कोई भी सर्च इंजन तीन स्टेप फॉलो करके काम करते हैं | crawling ,indexing और ranking दुनिया में सबसे ज्यादा लोग Google का use करते हैं इसलिए हम यहाँ पर Google के Search engine की ही बात करते हैं –

Crawling

अब google का Search engine क्या करता हैं जितनी भी वेबसाइट सबमिट है उन सबको review यानि crawl करना शुरू कर देता है| जिसके लिए उनके पास अपने आर्टिफीसियल robot होते हैं|

Indexing

अब ये आर्टिफीसियल robot क्या करते हैं उन सभी वेबसाइट को जो crawl हो चुकी हैं उन्हें अपने सर्वर में index करके रख देता है |

Ranking

इसके बाद अगला काम होता है उन robot का की अगर कोई यूजर google के सर्च बॉक्स में कोई query सर्च करता है तो वो उन index किये वेबसाइट में उस query से रिलेटेड best वेब पेज को सर्च करे और उन्हें quality और authority के आधार पर search engine result page (SERP) में show कर दे | इसे Ranking कहते हैं |

हालाँकि ऐसे तो गूगल ने वेबसाइट की रैंकिंग के लिए 200 फैक्टर निर्धारित किये हैं लेकिन जो बहुत ही अहम फैक्टर होते हैं उनकी बात हम नीचे इस पोस्ट में करेंगे |

तो सर्च इंजन आपने समझ लिया कैसे काम करता है साथ ही SEO भी आपने जान लिया की क्या होता है | अब हम जानंगे की कैसे हम अपने ब्लॉग को Google के search engine में Top पर रैंक करा सकते हैं जिसके लिए हमे ये जानना होगा की SEO कितने प्रकार के होते हैं ?

SEO कितने प्रकार के होते हैं

SEO मुख्य तौर पर तीन प्रकार होते हैं –

1- On-page SEO

2- Technical SEO

3- Off-page SEP

1- On-page SEO

जब हम अपने ब्लॉग और ब्लॉग के हर पोस्ट को Google के Search engine के हिसाब से optimize करते हैं तो इस process को On-page SEO कहते हैं |

कुल मिलाकर On -page SEO में हम अपने Blog के डिज़ाइन,कंटेंट आदि को इस तरीके से ऑप्टिमाइज़ करते हैं ताकि हमारा पोस्ट Google के सर्च इंजन में टॉप पर रैंक हो जाये |

अब On-page SEO में वो कौन -कौन से factor हैं जिनका हमे ध्यान रखना होता है ताकि हम अपने Blog का On-page SEO बेहतर तरीके से कर पाएं |

10 Best WordPress SEO Plugins in 2021

#1 – Keyword Research

सबसे पहला factor On-page SEO में होता है Keyword Research लेकिन पहले ये कीवर्ड क्या होता है ये जानते हैं |

इसको मै आपको एक example से समझाता हूँ – जब हम अपना कोई Business शुरू करते हैं तो हम पहले ये पता करते हैं की इसकी डिमांड कितनी है |

ठीक उसी प्रकर जब हम किसी टॉपिक के ऊपर ब्लॉग बनाते हैं और फिर उस पर पोस्ट लिखना शुरू करते हैं तो पहले हमे ये जान लेना चाहिए की इस टॉपिक को लोग क्या google पर सर्च करते हैं इसकी डिमांड क्या है? Keyword उन्ही शब्दों को कहते हैं जो लोग google Search बॉक्स में लिखते हैं |

और keyword research हुआ की हम Blogger को ये पता लगाना होता है की कितने लोग इस कीवर्ड को Google पर सर्च कर रहे हैं जिस पर में पोस्ट लिखने वाला हूँ | ताकि जब मेरा पोस्ट रैंक हो तो मुझे आईडिया लग जाये की मुझे इस पोस्ट से इतना ट्रैफिक मिल सकता है

Also read :- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *