दो डिस्प्ले वाला Mi 11 Ultra भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म
Xiaomi ने हाल ही में चीन में Mi 11 सीरीज लॉन्च किया है. ये कंपनी के लिए फ्लैगशिप सीरीज है. इसके तहत Mi 11 Ultra भी लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में खास ये है कि इसके रियर कैमरे के पास भी डिस्प्ले दी गई है.
Also Read: 108mp कैमरा फोन 20 हजार से कम कीमत मे
Xiaomi Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च किया जाएगा.
इसे कंपनी भारतीय मार्केट में 23 अप्रैल को लॉन्च कर रही है. Xiaomi इंडिया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने इसकी जानकारी दी है.
Also read: Top 10 Best Bluetooth Neckband Under 1000 rs.
मनु जैन ने एक ट्वीट में कहा है कि Mi 11 Ultra अब तक का सबसे प्रीमियम और बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. उन्होंने इसे सुपर फोन बताया है और DXO का हवाला देते हुए वर्ल्ड बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन भी बताया है.
Also read: अब instagram whatsapp के अंदर चलेगा
Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.81 इंच की क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapodragon 888 प्रोसेसर दिया गया है.
Also Read: कौन सा प्रोसेसर बेहतर है, AMD या Intel? AMD क्या है?
इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए घए हैं. एक 50 मेगापिक्सल का लेंस, दूसरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा लेंस भी 48 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन में एक सेकंड्री स्क्रीन भी है फोन के पीछे कैमरा मॉड्यूल के पास है.
Also read: फोन में इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी की जा सकेगी डेस्कटॉप वॉयस-वीडियो कॉलिंग, जल्द ही मिलेगी सुविधा
सेकंड्री स्क्रीन पर नोटिफिकेशन्स देख सकेंगे और कैमरा मिररिंग के लिए इसे यूज किया जा सके. ये ऑलवेड ऑन डिस्प्ले के तरह भी काम करेगी. फोन IP68 रेटिंग है यानी ये वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट भी है.
Also read: स्पीकर में मैग्नेट क्यों लगाया जाता है?
Mi 11 Ultra में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. ये रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G का सपोर्ट दिया गया है.
Also read: 7000rs तक 4g मोबाइल 2021