difference between 32 bit and 64 bit in hindi
कंप्यूटर और मोबाइल में दोनों में प्रोसेसर का इस्तेमाल होता है। प्रोसेसर में Bit उसके साइज और डेटा टाइप को हैंडल करने और उसके रजिस्ट्रेशन को बिलॉन्ग करता है। जैसे मान लीजिए आप का प्रोसेसर 32 बिट का है तो उसमें एक समय पर 32 बिट के डाटा को ट्रांसफर करने की क्षमता है। इसका मतलब है कि प्रोसेसर में 32 बिट Operating System के साथ वर्किंग करने के लिए सही है। 32 बिट 2³² कंप्यूटर वैल्यू के मेमोरी एड्रेस के साथ स्टोर करने के लिए उपयुक्त है।
32 बिट के प्रोसेसर में 32 बिट का ऑपरेटिंग सिस्टम होना बहुत जरूरी है जिससे कि वह सही तरीके से काम कर सके। Microsoft Windows 95 के बाद सभी ऑपरेटिंग सिस्टम 32 बिट अवेलेबल है और Android के लगभग सभी फोनों में ऑपरेटिंग सिस्टम 32 बिट सपोर्ट करता है लेकिन अभी रिसेंटली जो फोन आ रहे हैं उनमें 64 बिट प्रोसेसर भी आने लगे हैं।
64 बिट के प्रोसेसर का मतलब है कि आप उसमें 64 बिट के डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। जिसके डाटा Transfer, Data-Path Widths, Integer Size और मेमोरी एड्रैस Widths 64 बिट की होगी। 64 बिट प्रॉसेसर में आप 264 कंप्यूटर के मेमोरी एड्रेस स्टोर कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट विंडो XP के बाद लगभग सभी में 64 बिट Operating System अवेलेबल है। मोबाइल में Android के Kitkat वर्शन के बाद मोबाइल मे भी 64 वर्शन का इस्तेमाल होने लगा है।
भारत में किस शहर में सबसे अधिक आईटी कंपनियां हैं?
32 बिट और 64 बिट प्रोसेसर्स में एक बड़ा अंतर यह है की वो प्रति सेकंड कितनी तेजी से कितनी गणना कर सकते हैं। इससे टास्क पूरा होने की स्पीड पर फर्क पड़ता है।
NFC क्या है और कैसे काम करता है?
64 बिट प्रोसेसर्स होम कंप्यूटिंग के लिए ड्यूल कोर, क्वैड कोर, सिक्स कोर और आठ कोर वर्जन पर आ सकते हैं। मल्टीपल कोर होने से प्रति सेकंड गणना करने की स्पीड में इजाफा होता है। इससे कंप्यूटर की प्रोसेसिंग पावर बढ़ सकती है और कंप्यूटर फास्ट काम कर सकता है। जिन सॉफ्टवयेर प्रोग्राम्स को कार्य करने के लिए एक ही समय पर कई गणनाएं करनी होती हैं, वो 64 बिट प्रोसेसर पर बेहतर कार्य करते हैं ।
ईथरनेट और इंटरनेट में क्या अंतर होता है?
32 बिट और 64 बिट प्रोसेसर में दूसरा बड़ा अंतर रैम सपोर्ट करने को लेकर है। 32 बिट कंप्यूटर अधिकतम 3 से 4 GB रैम सपोर्ट करते हैं। वहीं, 64 बिट कंप्यूटर 4GB से अधिक रैम को भी सपोर्ट करते हैं। यह फीचर ग्राफिक डिजाइन, इंजीनियरिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे प्रोग्राम्स में महत्वपूर्ण होता है।
अब गूगल नही पढ़ पाएगा आपका Whatsapp Chat
64 बिट प्रोसेसर्स अब होम कम्प्यूटर्स में भी काफी चलन में आ गए हैं और अधिकतर यूजर्स इसका ही इस्तेमाल करते हैं । यह भी कहा जा सकता है की टेक्नोलॉजी के बढ़ते विस्तार के इस दौर में 32 बिट अब पुराना हो गया है। क्योंकि अधिकतर यूजर्स अब 64 बिट का ही इस्तेमाल करने को वरीयता देते हैं इसलिए मैन्युफैक्चरर भी इसे बजट कीमत में पेश करने लगे हैं। आने वाले समय में 32 बिट का इस्तेमाल होना बंद ही होने वाला है।
Very Nice konwledge
Thanx a lot