airtel-to-launch-cheap-4g-smartphone-to-counter-jio-details

अब मिलेगा Airtel का सस्ता 4G स्मार्टफोन

Ezeonsoft Tech News Gadgets

Airtel ला सकता है सस्ते 4G स्मार्टफोन, वेंडर से चल रही है बात

OPPO Reno 3 5G Price in India September 2020, Release Date & Specs |  91mobiles.com

सार
सस्ते 4जी फोन के लिए घरेलू कंपनियों हो रही बात
2,500 रुपये की कीमत में पेश हो सकता है फोन
जियो भी गूगल के साथ लाएगी सस्ते 4जी फोन

विस्तार
साल 2018 में जियो फोन 4जी लॉन्च होने के बाद से ही खबरें आ रही हैं जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल सस्ते 4जी स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है, हालांकि दो साल बाद भी एयरटेल की तैयारी ही चल रही है। अब एक बार फिर से खबर आ रही है एयरटेल एक ऐसे 4जी स्मार्टफोन के लिए वेंडर्स से बातचीत कर रही है जिसकी कीमत 2,500 रुपये तक होगी। 

इस फोन में एयरटेल का सिम इनबिल्ट मिलेगा जिसके साथ फ्री डाटा जैसे ऑफर्स भी मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल सस्ते स्मार्टफोन के लिए घरेलू मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स, लावा और कार्बन मोबाइल से बात कर रही है, हालांकि एयरटेल ने इस मसले पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि भारत में करीब 40 करोड़ लोग ऐसे हैं जो अभी भी फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों पर टेलीकॉम कंपनियों की कड़ी नजर है।
दिसंबर तक लॉन्च हो सकता है जियो का सस्ता 4जी फोन
इस सप्ताह की शुरुआत में ही रिपोर्ट आई थी कि रिलायंस जियो दिसंबर 2020 के अंत या जनवरी 2021 तक 10 करोड़ सस्ते 4जी स्मार्टफोन पेश करेगा। फोन के साथ डाटा ऑफर भी मिलेगा। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जियो का सस्ता 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन गूगल की साझेदारी में लॉन्च होगा। बता दें कि कुछ महीने पहले ही गूगल ने जियो में 4.5 बिलियन डॉलर निवेश करने का एलान किया है। 

इसी साल जुलाई में जियो ने कहा था कि गूगल एक सस्ते एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रहा है और इसी वर्जन के साथ अपना फोन भी पेश करेगी। गूगल और जियो के इस सस्ते 4जी स्मार्टफोन से शाओमी, ओप्पो, वीवो, सैमसंग और नोकिया जैसी कंपनियों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी। बता दें कि भारत में 7,360 कीमत के स्मार्टफोन बाजार में रियलमी, ओप्पो और वीवो की हिस्सेदारी करीब 14,713 करोड़ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *