सुपर कंप्यूटर क्या है? – Super Computer Kya Hai क्या आपके मन में भी ये सवाल उठता है चिंता मत कीजिये आज के इस आर्टिकल में जानेंगे। आज कल हम Information Technology का जो उपयोग कर रहे हैं। यह Technology Computer की बिना हमारे कोई काम नहीं आ सकती।
हमें जो कुछ भी जानकारी और ज्ञान मिलता है वह सब Computer की वजह से ही मुमकिन हो पाया है।
अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हम जो Computer इस्तेमाल करते हैं। उसे साधारण Computer कहा जाता है सामान्य Computer से साधारण कार्य जैसे छोटी मोटी Calculation करना, Typing करना, Project बनाना, Game खेलना और Movie देखना है।
Also read: स्पीकर में मैग्नेट क्यों लगाया जाता है?
साधारण Computer के अलावा एक और Computer है। जिसका इस्तेमाल बड़े बड़े कामों को पूरा करने के लिए किया जाता है। वह Computer साधारण Computer के मुकाबले बड़ी-बड़ी Calculations को चंद मिनटों में दिखाता है
Also read: truecaller से कैसे डीएक्टिवेट करें अकाउंट और हटाएं अपना नंबर, जानें प्रक्रिया
मौसम के बारे में भी बताता है बड़ी-बड़ी मशीनों को बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है प्राकृतिक संसाधन यानी कि Natural Resources के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का कार्य करता है।
जो यह सारे बड़े-बड़े काम करता है उस Computer को Super Computer कहा जाता है। Super Computer के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा और थोड़ी बहुत जानकारी तो आप सभी के पास होगी लेकिन आज हम आपके लिए Super Computer के बारे में जानकारी लेकर आये है ताकि आप Super Computer के बारे में थोड़ा और जान सके।
Also read इनोवेशन किसे कहते हैं?
Super Computer क्या है? (Super Computer Kya Hai)
तो सबसे पहले हम जानेंगे कि सुपर कंप्यूटर क्या होता है? लेकिन Super Computer के बारे में जाने से पहले हम समझ ने की कोशिश करेंगे की कंप्यूटर क्या है? उसके बाद हम जानेंगे की सुपर कंप्यूटर क्या है?
Computer एक सामान्य उद्देश्य से काम करने वाली मशीन है, जो Input Devices जैसे Keyboard और Mouse के जरिए Users से Data लेती है फिर उस Data की प्रक्रिया करता है और प्रक्रिया के बाद User को Output देता है।
Also read : मोबाईल नेटवर्क कंपनी द्वारा प्रदान की गई 2 जीबी डाटा, तकनीकी रूप से क्या है?
एक सामान्य Computer इसी तरह से काम करता है लेकिन Super Computer का काम इस से कहीं ज्यादा अधिक और तेज होता है। Super Computer को कहां पर काम में लिया जाता है जहां पर बहुत ज्यादा पावर और तेज गति के साथ वास्तविक काल में बड़ी Calculations की जरूरत होती है।
Also read: टेक्नोलॉजी (प्रौद्योगिकी) से नाता रखने वाली कुछ हैरानिजनक बातें क्या हैं?
Super Computer को हिंदी में महासंगड़क कहा जाता है। Super Computer सामान्य कंप्यूटर की तरह एक ही समय में एक ही काम नहीं करता बल्कि एक समय में वो अनगिनत कार्य करने की क्षमता रखता है क्योंकि Super Computer Serial Processing की जगह Parallel Processing के आधार पर काम करता है।
Also read: VPN क्या होता है?
साधारण Computer कार्य को पूरा करने के लिए Serial Processing का उपयोग करते हैं। जिस में एक समय में एक ही काम किया जाता है मतलब एक कार्य की खत्म होते ही दूसरे कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाती है जिसकी वजह से इसमें कार्य की प्रक्रिया धीमी होती है।
Also read: AI (Artificial intelligence) क्या है और इसका भविष्य क्या है?
लेकिन Super Computer में हजारों Processors लगे होते हैं जो हर सेकंड में अरबों करोड़ों प्रक्रिया को करने की ताकत रखते हैं। एक Super Computer कार्य को पूरा करने के लिए Parallel Processing का Use करता है। जिसमें वह एक कार्य को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देता है और उसमें दिया हुआ Processor उस कार्य को तेज गति से करना शुरू कर देता है।
also read: कैसे फेल होता है पावर ग्रिड
“व्हाइट टॉर्चर” किसे कहते हैं?
चेहरा-आवाज आपकी, लेकिन होगा कोई दूसरा, Deepfake क्या है? कैसे करता है ये काम