आईफोन-हैंग-क्यों-नहीं-करता

Google ने Apple के इस फीचर का उड़ाया मजाक, जानें पूरा मामला

Android Apps News Ezeonsoft Tech News

Apple ने अपने iOS 14 में कई नए फीचर्स पेश किए हैं। ऐपल के इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई फीचर्स ऐसे हैं जो बीते काफी समय से ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। अब गूगल ने iOS 14 विजेट फीचर पर चुटकी लेते हुए ऐपल का मजाक उड़ाया है। इसके लिए Google ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया जिसमें कंपनी ने साफ किया विजेट फीचर पिक्सल 4 में काफी पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है।

pubg बैन,इन 5 एंड्रॉयड गेम्स पर मिलेगा पबजी जैसा मजा

https://twitter.com/madebygoogle/status/1306769869912895488?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1306769869912895488%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Ftech%2Fgoogle-takes-a-dig-at-new-ios-14-feature-here-is-what-happened%2Farticleshow%2F78217106.cms

ऐपल ने जुलाई में iOS 14 में विजेट्स फीचर पेश किया था। अब विजेट्स को पहले से बेहतर ऑर्गनाइज़ किया जा सकेगा। आप इन्हें होम स्क्रीन पर भी ऐड कर सकते हैं। इससे आपके आईफोन की होम स्क्रीन का डिजाइन पूरी तरह बदला जा सकता है। बता दें कि iOS 1 से लेकर अब तक इसकी होम स्क्रीन एक जैसी ही रही है।

iOS 14: Apple का लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम क्या है नया कुछ इसमे अभी जाने

iOS 14 में कई नए फीचर्स

कंपनी ने iOS 14 में कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में पिक्चर इन पिक्चर मोड में ऐड किया है। अब आईफोन के इंटरफेस में पिक्चर इन पिक्चर मोड भी आ गया है। इससे विडियो देखते समय ऐप मिनिमाइज करने के बाद भी विडियो छोटे विंडो में कन्वर्ट होकर लगातार चलता रहेगा। अभी तक यह फीचर iPad में ही दिया गया था। कंपनी ने मेसेज ऐप को भी अपडेट किया है। इसमें पिन मेसेज की सुविधा दी गई है। इसके अलावा नए Memoji और रिप्लाई करते समय मेंशन करने का फीचर भी मिलेगा।

ऐपल के फैंस को iPhone 12 का बेसब्री से इंतजार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल अपने आने वाले आईफोन 12 को भारत में मैन्युफैक्चर करेगा। आईफोन के इस ‘मेड इन इंडिया’ मॉडल का प्रॉडक्शन बेंगलुरू में होगा। इस फोन का स्वेदेशी मॉडल भारत 2021 के मध्य से सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। जानकारी के मुताबिक आईफोन 12 सीरीज के सभी मॉडल्स में 12MP का मेन सेंसर दिया जाएगा।

MONITOR HEART RATE USING MI CAMERA फोन कैमरा से चेक होगी हार्ट रेट

पिक्सल फोन में मिलेगा एंड्रॉयड 11 का अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *