Google Chrome के Notification कैसे बंद या Disable करें?

गूगल क्रोम नोटिफिकेशन कैसे बंद करें ? Chrome notification off kaise kare

Ezeonsoft Tech News Tips and Tricks

क्या होता है गूगल क्रोम नोटिफ़िकेशन ?

गूगल नोटिफ़िकेशन एक प्रकार का अलर्ट मैसेज होता है जो आपके कम्प्युटर के ब्राउज़र या मोबाइल के ब्राउज़र द्वारा प्राप्त होता है | जिसमे आपके द्वारा सब्सक्राइब किए गए वेबसाइट का ध्यान केन्द्रित करने वाला संदेश होता है | जो ग्राफ फोटो या टेक्स्ट के रूप मे हमे स्क्रीन पर प्राप्त होता है |

गूगल क्रोम के नोटिफ़िकेशन क्यों आते हैं ?

जब आप किसी वेबसाइट को नोटिफ़िकेशन भेजने के लिए अलाऊ कर देते हैं | तो वो वैबसाइट आपको आपके क्रोम ब्राउज़र पर नए जानकारी देने के लिए आपको नोटिफ़िकेशन भेजता है |

google chrome notification

गूगल क्रोम के नोटिफ़िकेशन कैसे बंद करें?

हम बात करेंगे क्रोम में आने वाले नोटिफिकेशन को कैसे बंद किया जाए ! अगर आप लैपटॉप में अपना नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं तो ब्राउज़र खोले उसमें तीन डॉट पर क्लिक करिए सेटिंग मे चले जाइए |

और सर्च में चले जाइए आप सर्च बार में नोटिफिकेशन सर्च करिए तो नीचे देखिएगा | तो आप साइट सेटिंग एक ऑप्शन आएगा साइट सेटिंग के बटन को क्लिक करिए और अंदर चले जाइए

उसके बाद में आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद अब अंदर पहुंचे

तो आपको डोंट एलाऊ साइट नोटिफिकेशन का बटन मिलेगा उस पर डोंट एलाऊ साइट नोटिफिकेशन पर क्लिक कर दें | इस पर क्लिक करने के बाद आपको नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएगा

how to close google chrome notification in Hindi

तेजी से जानकारी के लिए ये विडियो भी देख सकते हैं इस विडियो को आप रोक रोक कर स्टेप बाई स्टेप समझ सकते हैं

https://youtu.be/7D2PcWZUAgs
google chrome ki notification kaise band karen

जिओ ग्लास क्या है और इसकी भारत में कीमत कितनी है?

कम्प्युटर हार्ड डिस्क की स्पीड कैसे बढ़ाएँ

पुराना मोबाइल कब बदलना चाहिए to when to change smartphone

VPN Ban in India – भारत मे बंद होगी यह सर्विस जाने इसके बारे में

best phone under 8000 4gb ram 64gb rom

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *