what is jio 3d glass

जिओ ग्लास क्या है और इसकी भारत में कीमत कितनी है?

Android Apps News Ezeonsoft Tech News Tips and Tricks

Jio Glass क्या है? (What Is Jio Glass)

रिलायंस ने अपना एक जिओ प्रोडक्ट जिओ ग्लास को लांच किया है ये जिओ ग्लास आपको एक साधारण चश्मे के रूप में ही दिखाई देगा। आप इस चश्मे को आप अपने फ़ोन के साथ भी कनेक्ट कर सकते है। आप इसको कनेक्ट करने के साथ आप इसमें वीडियो कालिंग और फिल्मे देखना और आप इससे कालिंग भी कर सकते है।

इसमें आप पूरी तरह से 3D फिल्मो का आनंद ले सकते है इससे आपको ऐसा लगेगा की आपके सामने ही ये सब घटित हो रहा है।

Jio Glass के फीचर्स (Features Of Jio Glass)

अब आपको ये पता चल गया होगा की जिओ ग्लास क्या होता है और ये कैसे दिखता है अब हम आपको ये बताते है कि जिओ ग्लास कि विशेषताएं क्या है जो कि आपके दूसरे स्मार्ट ग्लास में देखने को नहीं मिलेंगे। रिलायंस का ये प्रोडक्ट एक वर्चुअल रियलिटी ग्लास कि तरह ही काम करता है।

Also read : jio अब बेचेगी 5G स्मार्ट फोन कीमत मात्र 6000rs.,शाओमी, ओप्पो, वीवो की होगी छुट्टी

  • इसमें चश्मे के ठीक सामने कैमरा लगाया गया है, इसमें आप चश्मे से वीडियो कालिंग और फिल्म भी देख सकते है।
  • इसमें आपको स्पीकर भी मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप म्यूजिक का भी आनंद उठा सकते है।
  • इसमें अभी तक 25 ऍप का ही सपोर्ट आपको मिलेगा। इसमें धीरे धीरे ही ऍप को बढ़ाया जायेगा।
  • इसमें आप अपनी स्क्रीन को जिओ ग्लास की मदद से ही एडजस्ट कर सकते है।
  • इसमें आप एक बार फ़ोन से कनेक्ट करके अपने फ़ोन को कही भी रख कर जिओ ग्लास का उपयोग कर सकते है।
  • सबसे अच्छी बात तो ये है की ये सिर्फ 75 ग्राम का ही है, वजन में हल्का होने के कारण आप इसको आसानी से उपयोग कर सकते है।
  • Read also : अब jio बेचेगी दवा,मुकेश अंबानी ने ऑनलाइन दवा कंपनी नेटमेड्स को खरीदा

वर्चुअल रियलिटी ग्लास क्या होता है?

वर्चुअल रियलिटी में आप अपने वर्चुअल वर्ल्ड के साथ कनेक्ट होना होता है। इसमें आप किसी भी फोटो और वीडियो को अपने हाथों से टच कर सकते है ऐसा होता है वर्चुअल रियलिटी ग्लास होता है। इसका अनुभव एकदम अलग होता है। इसमें आप चीजों को महसूस कर पाएंगे जिससे आपको इसे समझने में आसानी हो जाएगी।

also read : वो 5 मोबाइल ऐप कौन से हैं जो हर किसी के फोन में अवश्य होने चाहिए?

Jio Glass की कीमत कितनी है? (Price Of Jio Glass)

अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है क्युकी ये प्रोडक्ट अभी तक मार्किट में उपलब्ध नहीं हुआ है जैसे ही ये प्रोडक्ट मार्किट में उपलब्ध हो जायेगा वैसे ही इसकी कीमत का पता चल जायेगा।

अगर मैं बात करता हूँ तो मेरे हिसाब से इस प्रोडक्ट की कीमत बाकी मार्केट मैं उपलब्ध ग्लासेज से काम ही होगी क्युकी रिलायंस अपने प्रोडक्ट्स की मार्केट में वैल्यूज कम रखता है मेरे हिसाब से इस प्रोडक्ट की कीमत 200$ (14000 रूपये) के आस पास होगी।

also read : WhatsApp का एंट-टू-एंड इनक्रिप्टेड (End-to-end Encryption) केसे फ़ेल हुआ drug NCB को मिला सारा चैट

Jio Glass किस फोन से कनेक्ट कर सकते हैं?

अगर आपके पास किसी भी प्रकार का आप एंड्राइड या iOS (आईओएस) फ़ोन का उपयोग करते है तो आप इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जियो ग्लास के फायदे (Benefits Of Jio Glass)

जियो ग्लास से संबन्धित प्रश्न और उसके उत्तर –

जिओ ग्लास की कीमत कितनी होगी?

इसकी अनुमानित कीमत 200$ (14000 रूपये) होगी।

जिओ ग्लास की बैटरी कितनी देर तक चलेगी?

इसकी बैटरी आपको एक बार चार्ज करने के बाद 4 से 5 घंटे तक चलेगी।

Jio Glass इंडिया में कब लॉन्च हुआ ?

जिओ ग्लास भारत में 15 जुलाई 2020 को लांच किया गया था।

जियो ग्लास का वजन कितना है?

जियो ग्लास का वजन 75 ग्राम का है, जिसकी वजह से आप इसको आसानी से उपयोग कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *