how-to-read-or-see-deleted-whatsapp-message-just-follow-this-simple-trick-and-you-can-easily-see-all-the-deleted-messages-and-media-files-in-chat-window-

देखने से पहले ही डिलीट हो चुके हैं वॉट्सऐप मैसेज तो अब नो टेंशन, अब डिलीट हो चुके मैसेज और फोटो-वीडियो भी आसानी से देखे जा सकेंगे, बस फॉलो करें ये आसान ट्रिक

Android Apps News Ezeonsoft Tech News Tips and Tricks
  • ऐप इंस्टॉल होने से पहले के डिलीट हुए मैसेज नहीं देखें जा सकेंगे, इंस्टॉल होने के बाद के मैसेज ही दिखाई देंगे।
  • इस ऐप से डिलीट किए गए मैसेज ही नहीं बल्कि मीडिया फाइल्स (ऑडियो-वीडियो-फोटो) भी रिकवर की जा सकते हैं।

अक्सर देखने में आता है कि लोग वॉट्सऐप पर पहले तो मैसेज भेज देते हैं और बाद में उसे डिलीट कर देते हैं। अब दूसरा यूजर चैट विंडो पर ‘This message was deleted’ देखकर सोचता रह जाता है कि क्या डिलीट किया गया है। उसकी जिज्ञासा यह जानने के लिए बढ़ जाती है कि है आखिर क्या चीज डिलीट की गई है और क्यों। क्या यह कोई वीडियो था, वॉयस रिकॉर्डिंग थी या फिर कोई पर्सनल चैट…आखिर क्या चीज डिलीट की गई है। अगर आप भी इस सिचुएशन से कई बार रूबरू हो चुके हैं तो अब आपको थोड़ा स्मार्ट हो जाने की जरूरत है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे आप डिलीट हुए मैसेज को न सिर्फ पढ़ पाएंगे बल्कि डिलीट किए जा चुके फोटो-वीडियो को भी देख पाएंगे और दूसरे यूजर (जिसने मैसेज डिलीट किया है) को इसकी भनक तक नहीं लगेगी। जानना चाहते हैं कैसे, तो चलिए शुरू करते हैं….

चेहरा-आवाज आपकी, लेकिन होगा कोई दूसरा, Deepfake क्या है? कैसे करता है ये काम

मान लीजिए की आपको किसी ने मैसेज भेज कर डिलीट कर दिए हैं। तो आपका चैट विंडो कुछ इस तरह दिखाई देगा।

तो अब डिलीट किए गए मैसेज पढ़ने के लिए क्या करना होगा….

1. इसके लिए आपको एक ऐप इंस्टॉल करनी होगी। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WAMR ऐप को सर्च कर इंस्टॉल करें।

2. Open करते ही सामने डिस्क्लेमर आएगा, जिसमें ऐप की वर्किंग प्रोसेसर की जानकारी दी होगी, उसे Accept करें।

WhatsApp का एंट-टू-एंड इनक्रिप्टेड (End-to-end Encryption) केसे फ़ेल हुआ drug NCB को मिला सारा चैट

3. आगे बढ़ने पर ऐप पूछेगा कि किन ऐप्स को मॉनिटर करना चाहते हैं, उसमें Whatsapp सिलेक्ट करें। और मांगी गई परमिशन को Enable करते हुए आगे बढ़ें। अब ऐप काम करने के लिए तैयार है।

वो 5 मोबाइल ऐप कौन से हैं जो हर किसी के फोन में अवश्य होने चाहिए?

(नोट- ऐप इंस्टॉल करने से पहले डिलीट हो चुके मैसेज WAMR ऐप रिकवर नहीं करेगा, इंस्टॉलेशन के बाद डिलीट हुए मैसेज ही देखे जा सकेंगे। डिलीट हो चुकीं मीडिया फाइल्स को देखने के लिए वॉट्सऐप सेटिंग में जाकर मीडिया फाइल्स ऑटोमैटिकली डाउनलोड का ऑप्शन ऑन रहने दें।)
4. अब मान लीजिए A ने आपको मैसेज भेजकर डिलीट कर दिए तो, चैट विंडो कुछ यूं दिखाई देगा।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

5. लेकिन WAMR ओपन करते ही सारे डिलीट किए जा चुके मैसेज आसानी से देखे जा सकेंगे और A यूजर को पता भी नहीं चलेगा। इसमें आप डिलीट हो चुके मैसेज को आसानी से देख सकेंगे।

6. मीडिया फाइल्स देखने के लिए यहां क्लिक करना होगा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *