आधार-कार्ड-पर-मोबाइल-नंबर-ऐसे-करें-अपडेट-बेहद-आसान-है-तरीका

आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट, बेहद आसान है तरीका

Tips and Tricks

Aadhaar card

देश में आधार कार्ड () एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र के तौर पर है. वर्तमान में, कई सरकारी कार्यों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में जरूरी है कि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है. अगर आपने किसी वजह से अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है तो आपके लिए जरूरी है कि अपने आधार नंबर डेटाबेस में भी अपना नंबर अपडेट करा सकें. हाल ही में आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने अपने आधार नंबर डेटाबेस में इसे अपडेट करने के बारे में जानकारी दी है. यूआईडीएआई ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है.

ये भी जानें Qualcomm launches three chipsets with Isro’s Navic GPS for Android smartphones

ये भी जानें डिजिटल मार्केटिंग क्या है? जाने और सीखे

इस ट्वीट में UIDAI ने कहा, ‘अगर आप भी अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो आपको अब किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाएं और मोबाइल नंबर अपडेट करने के रिक्वेस्ट दे सकते हैं.’

ये भी जानें 5G किसी एक कंपनी का अधिकार नहीं Nokia to Huawei

क्यो है मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी

अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको केवल 50 रुपये खर्च करने होंगे. दरअसल, जब भी आप आप आधार नंबर का इस्तेमाल किसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर इसके लिए ओटीपी भेजा जाता है. यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड या ईमेल आईडी पर ही भेजा जाता है. ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो ये ओटीपी आपके पुराने नंबर पर ही आएगा. और फिर आप ओटीपी प्रक्रिया को नहीं पूरा कर सकेंगे. साथ ही आप अपने आधार को किसी दस्तावेज से लिंक भी नहीं करा सकेंगे.शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिक-टॉक ने फेसबुक और मैसेंजर को पछाड़ा, लोकप्रियता में दूसरे नंबर पर

ये भी जानें हो जाइए सावधान, ये हैं साइबर फ्रॉड के नए तरीके

ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर

ऐसे में अगर आप भी किसी कारण से अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर को अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा. यहां 50 रुपये खर्च कर आपके आधार में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं. साथ ही आप आप अपने आधार नंबर से संबंधित कोई सेवा लेना चाहते हैं तो आप आधार सेवा केंद्र से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं.

ये भी जानें जब 1 टेस्ट मैच पर मिलता था 1 रुपया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *