ech-news-iqoo-3-with-5g-support-to-launch-in-india-on-25-february-know-expected-specifications-

IQoo 3 भारत में 25 फरवरी को होगा लॉन्च मिलेगा 5जी सपोर्ट: स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

Android Ezeonsoft Tech News Market News Tips and Tricks

iQOO 3 होगा भारत का पहला 55W फ्लैशचार्ज तकनीक वाला स्मार्टफोन

WhatsApp Pay को मिली सरकार से मंजूरी, जल्द हो सकता है लॉन्च

iQoo 3 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा। स्मार्टफोन के बारे में बेहतरीन कैमरे, दमदार बैटरी लाइफ और पावरफुल गेमिंग परफॉर्मेंस का दावा है। आइको 3 फोन 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा।

WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप पर किससे हुई सबसे ज्यादा बातें, इस आसान तरीके से जानें

iQoo 3 भारत में 25 फरवरी को होगा लॉन्च: स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
iQoo 3 Specifications, Release Date, Latest News

iQoo 3 भारत में 25 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। इस खबर की पुष्टी कंपनी द्वारा फोन के लॉन्च के लिए भेजे गए मीडिया इनवाइट के जरिए हुई है। स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट होगा। भारत के साथ ही आइको 3 उसी दिन चीन में भी लॉन्च होगा। iQoo ने हाल ही में ऑनलाइन मार्केटप्लेस के माध्यम से iQoo 3 को भारतीय बाजार में बेचने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी। साथ ही कंपनी इस फोन को आधिकारिक वेबसाइट  iQoo.com पर भी बेचेगी। पिछले महीने, विवो के सब-ब्रांड आइको ने भारत में अपनी शुरुआत की और खुद को एक अलग कानूनी इकाई के रूप में पेश किया। ब्रांड भारत में वनप्लस, हुआवे और शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।

इलेक्ट्रिक कारों के बारे में अभी भी बहुत कुछ गलत सोचते हैं लोग, जो बिल्कुल सही नहीं

IQoo इंडिया द्वारा भेजे गए आधिकारिक इनवाइट के मुताबिक, फोन 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया चैनलों के जरिए भी लॉन्च को टीज़ किया है।

इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने खुलासा किया था कि नया फ्लैगशिप फोन Flipkart और iQoo.com वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा।  iQoo 3 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा। स्मार्टफोन के बारे में बेहतरीन कैमरे, दमदार बैटरी लाइफ और पावरफुल गेमिंग परफॉर्मेंस का दावा है।


एक व्यक्ति ने 99 स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर गूगल मैप को भटकाया, खाली रास्ते पर भारी जाम दिखाया

अभी तक कंपनी ने इस आगामी फ्लैगशिप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। Weibo पर अब तक जारी किए गए टीज़र्स से पता चलता है कि आइको 3 में चार रियर कैमरे होंगे। यह फोन 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा।

इसके अलावा आइको 3 की कथित तस्वीरें भी सामने आ चुकी है। इनसे फोन में होल-पंच डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने का भी पता चला है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम हो सकती है और यह 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

iQoo 3

डिस्प्ले6.44 इंच

प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865

फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम6 जीबी

स्टोरेज128 जीबी

बैटरी क्षमता4370 एमएएच

ओएसएंड्रॉ़यड

रिज़ॉल्यूशन1080

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *