Kohli's poor performance continues

कोहली का खराब प्रदर्शन जारी

Cricket Ezeonsoft Tech News Life

कोहली का खराब प्रदर्शन जारी, तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में 204 रन ही बना सके

भारतीय कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म जारी है। पिछली 21 पारियों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शतक नहीं लगा पाए हैं। साथ ही तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में वे सिर्फ 204 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में कोहली 15 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें टिम साउदी ने एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में हुए कोलकाता टेस्ट में लगाया था। यानी 99 दिन पहले। तब भारतीय कप्तान ने 136 रन बनाए थे।

ये हैं क्रिकेटर्स का फेवरिट खाना

मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय कप्तान ने 7 वनडे और टी-20 में केवल 180 रन ही बनाए, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था। कोहली ने वेलिंटगन टेस्ट की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। यह मैच भारत 10 विकेट से हारा था।

ऐसे बने क्रिकेट के रॉकस्टार रोहित

टी-20 और वनडे सीरीज में भी फ्लॉप रहे

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 की 4 पारियों में 125 और 3 वनडे में 75 रन बनाए। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 के बीच भी वे तीनों फॉर्मेट की 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे। इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जिसमें वह 5 टेस्ट में केवल 134 रन ही बना पाए थे।

कोहली के हुये इतने फालोवार्स

टेस्ट रैंकिंग में कोहली से नंबर-1 का पायदान छिना

कोहली को अपनी खराब फॉर्म का खामियाजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी भुगतना पड़ा। उनसे नंबर-1 का पायदान छिन गया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 911 पॉइंट के साथ 8वीं बार शीर्ष पर काबिज हो गए, जबकि कोहली के 906 अंक हैं। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे 8वें, चेतेश्वर पुजारा 9वें और मयंक अग्रवाल 10वें नंबर पर काबिज हैं।

जब 1 टेस्ट मैच पर मिलता था 1 रुपया

कोहली 2011 में भी 24 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे

कोहली का खराब फॉर्म फरवरी 2011 से लेकर सितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, तब लगातार 24 पारियों में कोहली ने एक भी शतक नहीं जड़ा था। कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 70 शतक जड़े हैं। उन्होंने 84 टेस्ट मैचों में 27 और 248 वनडे मैचों में 43 शतक लगाए हैं।

MS Dhoni के दिल में आखिर क्या है..किस मजबूरी में नहीं ले रहे हैं रिटायरमेंट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *