micromax-latest-phones-all-you-need-to-know-about-micromax-in-series-price-specifications

Micromax In सीरीज के दो स्मार्टफोन in1b और note 1 किए लॉन्च,शुरुआती कीमत 6999 रुपए

Android Apps News Ezeonsoft Tech News Gadgets
Micromax IN Note 1, Micromax IN 1B launched: Price, specifications and more  | Business Standard News
  • दोनों स्मार्टफोन को अलग-अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट के साथ खरीद पाएंगे
  • नोट 1 की सेल 24 नवंबर से और 1b की सेल 26 नवंबर से शुरू होगी

माइक्रोमैक्स ने फाइनली अपनी मोस्ट अवेटेड इन (in) सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी बीते कुछ दिनों से लगातार इसे लेकर मार्केट में बज बना रही थी। वहीं, सोशल मीडिया पर कभी इसके फोटो तो कभी फीचर्स की जानकारी शेयर कर रही थी। कंपनी ने सीरीज के दो स्मार्टफोन in नोट 1 और in 1b लॉन्च किए हैं। इन्हें अलग-अलग वैरिएंट के साथ खरीद पाएंगे।

Micromax In Note 1 and In 1b launched in India, price starts at Rs. 6,999

माइक्रोमैक्स in सीरीज की कीमत

फोनवैरिएंटकीमत
in 1b2GB+32GB6999 रुपए
in 1b4GB+64GB7999 रुपए
in नोट 14GB+64GB10,999 रुपए
in नोट 14GB+128GB12,999 रुपए

इन नोट 1 सीरीज की सेल 24 नवंबर से और इन 1b सीरीज की सेल 26 नवंबर से शुरू होगी। दोनों के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो चुके हैं। इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुल HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया है। ये अल्ट्रा ब्राइट रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। फोन को 64GB और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ खरीद पाएंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके साथ डुअल LED फ्लैश मिलेगा।
  • सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। ये 78 डिग्री वाइड एंगल को कवर करता है। इससे आप डायरेक्ट GIF फॉर्मेट में फोटो क्लिक कर पाएंगे।
  • फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यानी आप इससे दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे। फोन के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।
  • ये स्मार्टफोन प्योर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी इस पर 2 साल का गारंटेड अपग्रेड दे रही है। यानी गूगल के नए ओएस का साथ आप इसे अपडेट कर पाएंगे।
आपके काम की खबरें1. micromax in note 1 vs redmi note 9

माइक्रोमैक्स इन 1b के स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टफोन में 6.52-इंच का HD+ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया है। ये अल्ट्रा ब्राइट रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 2GB/4GB रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। फोन को 32GB और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ खरीद पाएंगे।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। इसके साथ डुअल LED फ्लैश मिलेगा। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
  • फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यानी आप इससे दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर पाएंगे। फोन के साथ 10 वॉट का फास्ट चार्जर भी मिलेगा।
  • ये स्मार्टफोन प्योर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कंपनी इस पर 2 साल का गारंटेड अपग्रेड दे रही है। यानी गूगल के नए ओएस का साथ आप इसे अपडेट कर पाएंगे।

Also read : सैमसंग का यह एप बिना इंटरनेट खोजेगा आपका फोन कैसे??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *