मोबाइल ऐप बनाम वेबसाइट: आपके व्यवसाय के लिए कौन सा सर्वश्रेष्ठ है
ऐप्स वास्तविक एप्लिकेशन होते हैं जो किसी ब्राउज़र में रेंडर किए जाने के बजाय आपके मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड और इंस्टॉल किए जाते हैं। एक मोबाइल वेबसाइट को ब्राउज़र पर रेंडर कर के आपके मोबाइल या लैपटाप पर दिखने योग्य बनाया जाता है |
मोबाइल ऐप बनाम वेबसाइट
एक अध्ययनों से पता चला है कि उपयोगकर्ता मोबाइल वेबसाइटों की तुलना में मोबाइल ऐप्स को अधिक पसंद और प्रयोग करते हैं। यही वजह है की अगर आप ग्राहक तक पाहुचना चाहते हैं तो आपको आपके बिज़नस के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन एप बनवाना जरूरी हो जाता है ।
मोबाइल एप्प वीएस वेबसाइट
इसके अलावा, मोबाइल एप का मक्खन की तरह चलना , ग्राहक के नजर मे हमेसा आपका ब्रांड दिखाई देना , ग्राहक से हमेसा जुड़े रहना , अपने नए product से अवगत करना एसे कई अन्य कारण हैं जो मोबाइल ऐप्स को मोबाइल वेबसाइटों से बेहतर बनाते हैं। चलिये जानते हैं की मोबाइल ऐप और वेबसाइट मे क्या बेहतर रहेगा |
मोबाइल ऐप vs वेबसाइट
- बेहतर वैयक्तिकरण (personalization) – मोबाइल ऐप का उपयोग करके यूजर अपनी अनुसार अपनी प्रथिमिकता को सेट करते हैं, जिसके आधार पर हम उन्हे अनुकूलित कंटेन्ट उनके सुविधा अनुसार दे सकते हैं । ऐप्स ग्राहक से कनैक्ट रखने और ट्रैक करने मे हमारी मदद करते हैं , और इसका उपयोग उपयोगकर्ताओं को नए ऑफर और अपडेट प्रदान करने के लिए कर सकते हैं।
- सूचनाएं भेजने में आसानी- मोबाइल ऐप का प्रयोग कर नोटिफिकेशन भेज सकते हैं। जो की ग्राहक को प्रभावित और परलोभित भी करता है नोटिफ़िकेशन पर क्लिक कर के वो हमारे app पर पहुँच सकता और हमारे चल रहे ऑफर और चल रहे प्लान के बारे मे जानकारी प्राप्त कर लेता है |
- डिवाइस कॉम्पोनेंट का उपयोग करना- मोबाइल ऐप में मोबाइल डिवाइस की सुविधाओं जैसे कैमरा, संपर्क सूची, जीपीएस, फोन कॉल, एक्सेलेरोमीटर, कंपास इत्यादि का उपयोग किया जा सकता है।
- ऑफ़लाइन काम करने की क्षमता- मोबाइल वेबसाइट और ऐप के बीच शायद यह सबसे बेसिक अंतर है। मोबाइल ऐप मे हम अपना कार्य बिना नेट के कनैक्ट हुए भी कर सकते हैं पर वैबसाइट मे हमे ऑनलाइन जाना ही पड़ता है
- डिजाइनिंग में स्वतंत्रता- वेबसाइट को हमेसा ब्राउज़र पर निर्भर होना पड़ता है इसलिए वेबसाइट के function ( ‘बैक बटन’, ‘रिफ्रेश बटन’ और ‘एड्रेस बार’ ) और look भिन्न भिन्न ब्राउज़र पर भिन्न भिन्न हो सकता है पर एक मोबाइल ऐप हर एक मोबाइल डिवाइस मे एक ही तरह का दिखेगा और उसमे सारे function (’टैप’, ‘स्वाइप’, ‘ड्रैग’, ‘पिंच’, ‘होल्ड’ आदि निर्देश) एक ही तरह से कम करेंगे
- उपयोगकर्ता ऐप पर अधिक समय बिताते हैं – एक रिपोर्ट अनुसार मोबाइल उपयोगकर्ता अपना 86% समय मोबाइल ऐप पर और केवल 14% समय मोबाइल वेबसाइटों पर बिताते हैं और ऑनलाइन ख़रीदारी के लिए अपना 90% समय मोबाइल ऐप को देता है
- ब्रांड उपस्थिति- लोगअपना अधिकांश समय मोबाइल उपकरणों पर बिता रहे हैं यदि आपका ऐप उनके डिवाइस मे इन्स्टाल है तो वो उसे रोज देखेंगे भी और उपयोग करेंगे जिससे आपका ब्रांड उनके मस्तिष्क मे बैठ जाएगा और इसके बारे मे वो दूसरे लोगो से चर्चा भी करेंगे
- ऐप्स का वेबसाइटों से तेज़ काम करना – एक अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया मोबाइल ऐप वेबसाइट की तुलना में बहुत तेज़ी से कार्य करता है। मोबाइल ऐप अपने डाटा को लोकल डिवाइस मे सेव कर लेता है जिसके वजह से वो जल्दी से सारा डाटा दोबारा लोड कर पता है जबकि वेबसाइट को ब्राउज़र बार निर्भर रहना पड़ता है और हर बार अपना डाटा लोड करना पड़ जाता है
- वास्तविक कस्टमर का मिलना – आपके मोबाइल ऐप को वही डाउनलोड करेगा जिसे आपके संबन्धित उत्पाद या सेवाओं की जरूरत होगी इसलिए वो उपयोगकरता आपसे हमेसा जुड़ा रहेगा जबकि वेबसाइट पर कोई भी जाता है जिसे आपके उत्पाद की जरूरत भी नही रहती है साथ ही साथ बोट (एक प्रकार के प्रोग्राम से बना काल्पनिक यूजर) द्वारा आपके वेबसाइट को प्रयोग मे लाया जाता है जो की किसी काम का नही होता
- सुरक्षा- मोबाइल ऐप बहुत ही सुरक्षित रहते हैं इसकी सारी कोडिंग को सामान्य तरीके से नही देखा जा सकता जबकि एक वेबसीते का पूरा सोर्से कोड ब्राउज़र पर दिख जाता है और इसमे हैकर के द्वारा अपना कोड इंजेक्ट कर के आपके बिजनेस या organization को नुकसान पहुंचाना आसान हो जाता है
तो उपरोक्त कारण मुख्य रूप से जरूरी हैं की क्यों एक मोबाइल ऐप वेबसाइट की तुलना मे अधिक जरूरी और उपयोगी होता है |
मोबाइल ऐप डेवलपमेंट कंपनी
अगर आप भी अपने बीजनेस का मोबाइल ऐप बनवाना चाहते हैं तो और अधिक जानकारी के लिए हम आपको एक टीम www.ezeonsoft.com से संपर्क करने के लिए कहेंगे |
Ezeonsoft
टीम Ezeonsoft आपको एक मुफ्त मे बेहतर सलाहकार उपलब्ध करवाएगी जिसे संपर्क कर के आप अपने जानकारी को और बढ़ा सकते हैं और एक बेहतर मार्ग दर्शन के साथ ही साथ ये आपको अपके अनुरूप मोबाइल ऐप को भी डेवलप करेंगे
क्या आप अपने बिज़नस का मोबाइल ऐप बनवाना चाहते हैं तो कॉल करें : +91 9415964405 /04 info@ezeonsoft.com Website:– www.ezeonsoft.com