this-is-about-politics-not-farmer-rights

सरकार का फाइदा पंजाब के किसान सबसे जादा उठाते रहे हैं इनको बस अपनी चिंता

Ezeonsoft Tech News Politics

कैसे केंद्र सरकार भारत के दूसरे किसानों की कीमत पर पंजाब के किसानों को सिर चढ़ाती है!

केवल FinancialTimes नामक अंग्रेजी समाचारपत्र ने साहस कर २०१९-२० के जून-जुलाई माह के यह आंकड़े छापे हैं।

भारत में चावल और गेहूँ का कुल उत्पादन है २,२६० लाख टन, जिसमें भारत सरकार कुल ९१० लाख टन (४०%) की खरीद करती है। पंजाब कुल ३०० लाख टन का उत्पादन करता है, जिससे भारत सरकार २३६ लाख टन (७९%) खरीद करती है।

अर्थात जहाँ पंजाब कुल चावल और गेहूँ उत्पादन में १३% का भागीदार है तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा उसकी खरीद में पंजाब का हिस्सा २६% का होता है। इसके अलावा जहाँ देश के दूसरे किसानों को बिजली बिल पर ०.५% की सब्सिडी मिलती है तो वहीं पंजाब के किसानों को १.१% की सब्सिडी मिलती है।

यदि पंजाब की तुलना दूसरे राज्यों से करें तो समझ आता है कि केंद्र सरकार राजस्थान की कुल गेहूँ उपज का १६%, उत्तर प्रदेश की गेहूँ उपज का १०% और पंजाब की गेहूँ उपज का ७०% खरीदती है।

this-is-about-politics-not-farmer-rights

इसी तरह, पूरे भारत में चावल उत्पादन का केवल ४४% सरकार खरीदती है जबकि पंजाब के चावल उत्पादन का ९२%।

खरीफ २०२० में धान के लिये किसानों को मिलने वाले दाम को भी देखें तो प्रति क्विंटल पंजाब के किसान को ₹ १,८८८, उत्तर प्रदेश के किसान को ₹१,६७९, छतीसगढ़ के किसान को ₹१,५१५ और तमिळनाडु के किसान को ₹१,५३० मिलते हैं।

https://www.financialexpress.com/opinion/this-is-about-politics-not-farmer-rights/2140159/

दिल्ली की राजकीय सीमा पर खड़े सभी प्रदर्शनकारी केवल दिखावे के लिये देश के सभी किसानों की बात करते हैं। सच यही है कि उन्हें पंजाब के बाहर के किसानों की कोई चिंता नहीं।

1 thought on “सरकार का फाइदा पंजाब के किसान सबसे जादा उठाते रहे हैं इनको बस अपनी चिंता

  1. Hello There. I discovered your weblog the use of msn. This is a very neatly written article.
    I’ll be sure to bookmark it and return to read more of your useful information. Thanks for the
    post. I’ll definitely return.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *