QR कोड वाली रंगोली से अपनी दिवाली को बनाएं खास, कोड में छिपा होता है मैसेज

QR कोड वाली रंगोली से अपनी दिवाली को बनाएं खास, कोड में छिपा होता है मैसेज

Ezeonsoft Tech News Life Tips and Tricks Uncategorized

गैजेट डेस्क. इस दिवाली पर आप आम रंगोली की जगह QR कोड वाली रंगोली बनाएं। इस रंगोली की खास बात है कि आप जो मैसेज QR कोड में लिखेंगे, उसे स्कैन करके ही पढ़ा जा सकेगा। इसे बनाने की प्रोसेस आसान है, लेकिन इसमें थोड़ी सी मेहनत करना होगी। इस रंगोली के लिए आपको अपने मैसेज वाला QR कोड जनरेट करना होगा। फिर इस कोड का प्रिंट लेकर किसी कार्ड बोर्ड या थर्माकॉल शीट पर चिपकाकर उसके काट लेना है। फिर इस शीट की मदद से ही हम QR कोड वाली रंगोली तैयार कर पाएंगे। इसकी प्रोसेस को देखने के लिए वीडियो देखें…

क्या होता है QR कोड?

QR कोड एक मैट्रिक्स बार कोड डिजाइन है, जिसमें कई तरह की जानकारी छिपी होती हैं। इस कोड की मदद से ऐप का डाउनलोड लिंक भी मिल जाती है। वहीं, डिजिटल पेमेंट में भी QR कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए बस यूजर को ये कोड अपने स्मार्टफोन से स्कैन करना होता है। ठीक इसी तरह, कई लोग अपनी पहचान बताने के लिए वीकार्ड का यूज करते हैं, जो एक QR होता है। इसमें नाम और नंबर के साथ निकनेम, ईमेल, ऐड्रेस, कंपनी, फैक्स, फोटो के साथ कई अन्य जानकारी मिल जाती है। इस तरह के कोड को आप आसानी से तैयार कर सकते हैं।

ऐसे बनाएं कॉन्टैक्ट QR कोड

QR Code Rangoli

QR कोड बनाना काफी आसान है। इसके लिए कई ऑनलाइन वेबसाइट दी हैं। यूजर को सिर्फ गूगल पर ‘qr code generate’ लिखकर सर्च करना है और QR कोड बनाने वाली कई वेबसाइट्स की लिंक मिल जाएगी। हमने यहां पर the-qrcode-generator.com का इस्तेमाल किया है। यूजर इन वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकता है।

वेबसाइट में वीकार्ड का ऑप्शन होता है, वहां जाकर सारी डिटेल फिल कर लें। बाद में, QR कोड जनरेट पर क्लिक करें। आपके द्वारा दी गई डिटेल की QR कोड इमेज बना जाएगी। इसे डाउनलोड करके स्कैन करें। आपके द्वारा दी गई जानकारी दिखाई देगी। यदि आपके फोन कैमरा में QR कोड स्कैन करने का ऑप्शन नहीं दिया है, तब आप QR कोड स्कैनर ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं।

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपनी सारी डिटेल एक QR कोड में सेव कर सकते हैं जिसे जरूरत के वक्त किसी अन्य यूजर्स को भेजा जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आपको बार-बार अपनी डिटेल टाइप करने की जरूरत नहीं होती।

QR कोड बनाने की प्रोसेस इस लिंक पर क्लिक करके देखें।

How to make QR Code Rangoli on diwali festival; Watch step by step process

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *