रियलमी 18 अगस्त को भारत में दो नए स्मार्टफोन Realme C15 और Realme C12 लॉन्च है। दोनों ही स्मार्टफोन इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुके हैं। जहां Realme C15 स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च हुआ था, वहीं Realme C12 कुछ दिनों पहले ही इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ है।
रियलमी 18 अगस्त को भारत में दो नए स्मार्टफोन Realme C15 और Realme C12 लॉन्च करने वाली है। दोनों ही स्मार्टफोन इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुके हैं। जहां Realme C15 स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च हुआ था, वहीं Realme C12 कुछ दिनों पहले ही इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ है। दोनों ही फोन एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं और किफायती कीमत पर लॉन्च होंगे। भारत में रियलमी इन दोनों स्मार्टफोन 18 अगस्त को लॉन्च कर रही है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में… Also Read – अब रिलायंस JIO खरीदेगा tik-tok को
Realme C15 स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी15 में कंपनी ने 6.5-inch मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दी है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल्स का है। फोन में ऑक्टो कोर MediaTek Helio G35 SoC के साथ GE8320 GPU है। फोन एंड्रॉइड 10 बेस्ड Realme UI पर ऑपरेट होता है। फोन में एलसीडी डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 6,000mAh बैटरी है। फोन के बैक में 4 कैमरा है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। Also Read –
दूसरा सेंसर 8मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का ब्लैक और वाइट सेंसर के साथ आखिरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth v5.0, 4G, GPS, Glonass, और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर हैं। Also Read – Instagram मे लगेगा आधार कार्ड ?
Also Read
Realme C12 vs Realme C15 launched in India
Realme C12 स्पेसिफिकेशन्स
इंडोनेशिया में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में रियलमी ने मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 6.5-inch की HD+ IPS LCD पैनल के साथ आता है जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और ड्यू ड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।Apple पर फूटा Facebook और Microsoft का गुस्सा, जानिए आखिर क्या है वजह
मार्क जुकरबर्ग :जियोमार्ट-व्हाट्सऐप मॉडल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हर रोज चार लाख ऑर्डर
रियलमी सी12 स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल मिलता है, जो जियोमेट्रिक पैटर्न के साथ आता है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका मुख्य कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर मिलता है। अन्य फीचर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट की चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग के साथ आती है। फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई मिलता है। यह स्मार्टफोन दो रंग कोर्ल रेट और मरीन ब्लू रंग में आता है