microsoft-and-facebook-blast-apple-for-restrictive-rules-on-gaming-apps

Apple पर फूटा Facebook और Microsoft का गुस्सा, जानिए आखिर क्या है वजह

Android Ezeonsoft Tech News

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के क्लाउड गेमिंग सर्विस (Cloud gaming Service) को एप स्टोर पर नहीं दिखाए जाने के चलते कंपनी द्वारा एप्पल को दोषी ठहराया गया था और अब फेसबुक (Facebook)ने भी यह कहते हुए आईफोन निर्माता की आलोचना की है कि कंपनी ने आईफोन या अन्य किसी डिवाइस पर उन्हें अपने

Apple पर फूटा Facebook और Microsoft का गुस्सा, जानिए आखिर क्या है वजह

Upcoming 5G smartphones in September 2020

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के क्लाउड गेमिंग सर्विस (Cloud gaming Service) को एप स्टोर पर नहीं दिखाए जाने के चलते कंपनी द्वारा एप्पल को दोषी ठहराया गया था और अब फेसबुक (Facebook)ने भी यह कहते हुए आईफोन निर्माता की आलोचना की है कि कंपनी ने आईफोन या अन्य किसी डिवाइस पर उन्हें अपने किसी गेमिंग एप (gaming App) को लॉन्च करने से मना कर दिया है. एप्पल ने आईओएस एप स्टोर पर फेसबुक गेमिंग एप को अस्वीकार कर दिया है, क्योंकि यह लाइवस्ट्रीम गेमिंग सर्विस एप्पल आर्केड के लिए सीधा खतरा है.

मार्क जुकरबर्ग :जियोमार्ट-व्हाट्सऐप मॉडल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हर रोज चार लाख ऑर्डर

सीएनबीसी (CNBC) की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है कि कंपनी को एप स्टोर पर अपने गेमिंग एप को लाने के चलते रियायत देने के लिए मजबूर किए जाने के बाद इसने अपने गेमिंग एप के एक आईओएस संस्करण को लॉन्च करने में कामयाबी हासिल की है.

WhatsApp को अब एक साथ 4 फोन में कर सकेंगे एक्सेस, जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर

सैंडबर्ग ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्य से, हमें स्टैंडअलोन फेसबुक गेमिंग एप पर एप्पल की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए गेमप्ले की व्यवहारिकता को पूरी तरह से हटाना पड़ा, मतलब आईओएस यूजर्स के लिए एंड्रॉयड यूज करने वालों के प्रति एक हीन अनुभव है.’

भारत में अब PUBG समेत करीब 275 चीनी ऐप्स हो सकते हैं बैन, सरकार कर रही जांच

अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा, ‘हम उन 38 करोड़ से अधिक लोगों के लिए समुदायों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो हर महीने फेसबुक पर गेम खेलते हैं – चाहे एप्पल इसे स्टैंडअलोन एप में अनुमति दें या न दें.’

Twitter चलाने के लिए देने होगे पैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *