Whatsapp, Signal को टक्कर देने आ गया देसी मैसेजिंग ऐप Sandes, देखें खास फीचर्स
Sandes app kya hai (Gims) और इसे डाउनलोड कैसे करें 2021
Sandes App क्या है, इसकी 5 विशेषतायें, इसको कैसे use करें यहाँ जानें पूरी जानकारी
भारत में रहने वाले लोगों का data सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार ने एक खास स्वदेशी messaging app लांच किया है। इस एप्लीकेशन में वो सारी विशेषताएं हैं जो कि एक messaging app में होना चाहिए। जिसका नाम Sandes app है।
Also read: सिग्नल ऐप का यूज कैसे करें
Whatsapp की नई प्राइवेसी पालिसी आने के बाद इसकी मुश्किलें और बढ़ती ही जा रही है। शुरुआत में लोग signal app और telegram की तरफ तेजी से रुख किये और अब नरेंद्र मोदी की सरकार ने खुद के बनाये हुए Sandes app को लांच कर दिया है।
Also Read: – WhatsApp ग्रुप को Signal ऐप पर कैसे ले जाएं?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हाल ही में whatsapp ने data privacy नियमों में कुछ अहम बदलाव किए थे। जिसमें whatsapp users के data को facebook के साथ शेयर करने की बात कही गयी थी। काफी विरोध के बाद कम्पनी ने इस upbate को कुछ समय के लिए टाल दिया। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार ने लोगों के data को सुरक्षित रखने के लिए अपना खुद का एक स्वदेशी messaging app लांच किया है।
Also read: मोबाईल नेटवर्क कंपनी द्वारा प्रदान की गई 2 जीबी डाटा, तकनीकी रूप से क्या है?
भारत के लिए नई data policy किसी भी तरह सही नहीं था। ऐसे में भारत data को सुरक्षित रखने के लिए एक नया विकल्प लेकर आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस app को अभी सरकारी कर्मचारियों के लिए टेस्टिंग हो रहा है। साथ ही लोगों से कहा जा रहा है कि कोई भी आधिकारिक जानकारी whatsapp पर शेयर न करके इस app पर किया जाए।
also read: WhatsApp call फ्री और आसानी से रेकॉर्ड करना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक्स
तो आइये आज हम जानेंगे कि Sandes app क्या है, इसके क्या features है, इसको कहाँ से और कैसे डाऊनलोड करें तथा इसको कैसे चलाएं?
Also read: मैसेजिंग एप हाइक हुआ बंद
Sandes App क्या है | Sandes App Full Details In Hindi
अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आएगा कि Sandes app क्या है तो हम आपके जानकारी के लिए बता दें कि Sandes app एक Government instant messaging system है। ये application एंड्रॉयड और IOS यूजर्स के लिए दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।
Government Instant Messaging App(GIMS) का app सरकार और अधिकारियों के लिए एक messaging app का काम करता है।
Also read: WhatsApp के नए Privacy Policy को लेकर एक्शन में आई Indian Government, कंपनी की बढ़ सकती है परेशानी
Sandes App को कहाँ से और कैसे डाऊनलोड करें
आपके जानकारी के लिए हम बता दें कि अभी Sandes app न तो आपको प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और ना ही ऐप्पल स्टोर पर। तो Sandes app को कहाँ से और कैसे डाऊनलोड करें? इसकी पूरी जानकारी आपको मिलेगी। बस इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ियेगा।
Sandes app को डाऊनलोड करने के लिए, उसके features के बारे में जानने के लिए आपको gims.gov.in के वेबसाइट पर जाना है। जैसे ही आप ये सर्च करेंगे तो आपके सामने SANDES एप्प का वेबसाइट खुल जायेगा।
आपके सामने डाऊनलोड करने के दो ऑप्शन आएंगे। पहला android यूजर्स के लिए और दूसरा option IOS यूजर्स के लिए। आप कौन सा फोन use करते हैं उसके हिसाब से उस पर क्लिक करके Sandes app को डाऊनलोड कर सकते हैं।
Also read: WhatsApp न्यू पॉलिसी पर यूजर क्यों भड़के हुए हैं?
Excellent article. Keep writing such kind of information on your blog.
Im really impressed by your site.
Hi there, You’ve done a fantastic job. I
will certainly digg it and for my part suggest to my friends.
I’m sure they will be benefited from this site.