WhatsApp call फ्री और आसानी से रेकॉर्ड करना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक्स

WhatsApp call फ्री और आसानी से रेकॉर्ड करना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक्स

Android Apps News Ezeonsoft Tech News

आपके लिए वॉयस कॉल रेकॉर्ड करना काफी आसान होता है, क्योंकि आपके मोबाइल की स्क्रीन पर ही आपको कॉल रिकॉर्ड का ऑप्शन दिख जाता है, लेकिन वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए हमें कोई विकल्प नहीं दिखता और लोग परेशान हो जाते हैं कि कोई जरूरी बात वॉट्सऐप कॉलिंग के जरिये हो रही है तो उसे रेकॉर्ड (WhatsApp call Record) कैसे करें। Android या iPhone यूजर्स के लिए यह आसान नहीं लगता, लेकिन आज हम आपको बेहद आसान टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से और फ्री में वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड (WhatsApp call Record Easily) कर सकते हैं।

Also read : WhatsApp में ऐसे छिपाएं कोई भी मेसेज, नहीं देख पाएगा कोई

ये भी पढ़ें-WhatsApp, Signal या फिर Telegram! कौन है सबसे बेहतर और Secure

यहां एक बात आपको बता दूं कि आप अगर वॉट्सऐप पर किसी कॉल को रिकॉर्ड कर रहे हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप संबंधित व्यक्ति से परमिशन लें। साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि क्या यह भारत में वैध है या नहीं? दरअसल, किसी की इजाजत के बिना कॉल रिकॉर्ड करना कभी-कभी अच्छा नहीं होता।

ये भी पढ़ें- What is signal app – सिग्नल app क्या है

Record WhatsApp calls Easily

वॉट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड करना आसान नहीं है, ऐसे में आप अगर वॉट्सऐप के लिए आपको वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने हैं तो MacBook और iPhone के साथ ही Android phone की भी जरूरत पड़ेगी। ऐंड्रॉयड फोन पर वॉट्सऐप अकाउंट होना चाहिए, जो कि वॉयस कॉल्स सपोर्ट के साथ हो। अब जानिए कि कैसे वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करें। सबसे पहले आईफोन को मैकबुक से लाइटिंग केबल की मदद से कनेक्ट करें। इसके बाद आईफोन पर आए Trust this computer को सिलेक्ट करें। फिर आप मैकबुक पर QuickTime खोलें और इसके ऑप्शन में दिख रहे new audio recording ऑप्शन को चुनें। उसके बाद QuickTime में दिख रहे रिकॉर्ड बटन को क्लिक करें।

Also read : अब Whatsapp से होगी कमाई

WhatsApp Status को चुटकियों में ऐसे करें डाउनलोड

प्राइवेसी नहीं है…

इसके बाद अपने आईफोन से वॉट्सऐप कॉल के जरिये अपने ऐंड्रॉयड फोन पर कॉल करें और add user icon पर जाकर जिस किसी से बात करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें। उसके साथ बातचीत शुरू होते ही आप रिकॉर्डिंग भी ऑन कर लें। जैसे ही आप कॉल काटेंगे, उसके बाद QuickTime में जानकर रिकॉर्डिंग बंद करें और उसे मैकबुक में सेव करके रख लें। यहां बता दूं कि आप अगर इस तरह किसी का कॉल रिकॉर्ड करते हैं तो संबंधित शख्स को इसकी जानकारी हो जाएगी। आप चाहें तो Cube Call Recorder इंस्टॉल कर भी वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ऑफलाइन रहकर Whatsapp पर चैटिंग की कमाल ट्रिक, किसी को नहीं दिखेंगे ऑनलाइन

क्या है WhatsApp OTP Scam?

WhatsApp को अब एक साथ 4 फोन में कर सकेंगे एक्सेस, जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर

WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप पर किससे हुई सबसे ज्यादा बातें, इस आसान तरीके से जानें

1 thought on “WhatsApp call फ्री और आसानी से रेकॉर्ड करना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक्स

  1. Hey there would you mind sharing which blog platform you’re working
    with?
    The reason I ask is because your design seems different then most blogs and I’m looking for something completely unique.
    P.S Apologies for being off-topic but I had
    to ask!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *