स्पीकर में मैग्नेट क्यों लगाया जाता है?

स्पीकर में मैग्नेट क्यों लगाया जाता है?

Ezeonsoft Tech News Science Tips and Tricks

स्पीकर में दो मैग्नेट होते हैं।

१.फिक्स मैग्नेट जो आपको दिखाई देता है।

२ इलेक्ट्रोमैग्नेट जो स्पीकर को ऑन करने पर काम करता है

Also read: AI (Artificial intelligence) क्या है और इसका भविष्य क्या है?

जब इलेक्ट्रिक वोल्टेज v और करंट I स्पीकर coil को देते है तो कॉइल में भी वोल्टेज के हिसाब से मैग्नेटिक फील्ड जनरेट होता है और, बाहर वाला फिक्स मैग्नेट तो होता ही है, तो दोनों मैग्नेटिक फील्ड के आकर्षण / अपकर्षण के हिसाब से कॉइल वाइब्रेट होती है। और आवाज उत्तपन्न होता है

Also read: मोबाईल नेटवर्क कंपनी द्वारा प्रदान की गई 2 जीबी डाटा, तकनीकी रूप से क्या है?

जैसे ही कॉइल की वाइब्रेशन होती है मैग्नेट लगा उपकरण वाइब्रेट होता है जिसे आप स्पीकर का पर्दा कहते हैं। जो काले रंग का आगे लगा रहता है और इसी प्रक्रिया के कारण विद्युत तरंग आवाज में परिवर्तित हो जाती है। यदि मैग्नेट, इलेक्ट्रोमैग्नेट और स्पीकर के परदे के बीच तालमेल ना हो तो आपको आवाज भी नहीं सुनाई देगी।

Also read: इनोवेशन किसे कहते हैं?

VPN क्या होता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *