WhatsApp के नए Privacy Policy को लेकर एक्शन में आई Indian Government, कंपनी की बढ़ सकती है परेशानी
WhatsApp के नए Privacy Policy का हो रहा विरोध
बताते चलें कि 5 जनवरी को WhatsApp ने दुनिया के सभी यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी का नोटिफिकेशन भेजा है. इस नए नोटिफिकेशन में WhatsApp ने कहा है कि कंपनी आपके निजी कॉल डेटा, कॉन्टेक्ट नंबर्स, लोकेशन, लेन-देन की जानकारी और प्लेटफॉर्म में शेयर होने वाले सभी फोटो-वीडियो का इस्तेमाल कर सकता है. आपकी सूचना को फेसबुक से साथ शेयर करने की बात भी की गई है. अब पूरी दुनिया में WhatsApp के इस नई पॉलिसी का विरोध हो रहा है.
Also read : प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Facebook और WhatsApp पर रोक लगाने की मांग
WhatsApp से मांगी जा सकती है सफाई
केंद्र सरकार नए डेटा मामले को गंभीरता से ले रही है. बताया जा रहा है कि डेटा मामले में सरकार WhatsApp से सवाल जवाब कर सकती है.
Also read: WhatsApp, Signal या फिर Telegram! कौन है सबसे बेहतर और Secure
आईटी मंत्रालय ने की बैठक
रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp के Data policy को लेकर आईटी मंत्रालय में High Level चर्चा हुई है. केंद्र सरकार सभी घटकों से बातचीत के बाद ही कोई कदम उठाएगी.
Also read : WhatsApp न्यू पॉलिसी पर यूजर क्यों भड़के हुए हैं?
प्राइवेसी उल्लंघन की हो रही जांच
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार WhatsApp के नए Privacy Policy की वजह से प्राइवेसी के उल्लंघन की जांच कर रही है जिसमें यूजर्स से उनके कुछ बिजनेस और लेन-देने के डिटेल्स मांगे गए हैं.
Also Read : What is signal app – सिग्नल app क्या है
केंद्र सरकार कर रही समीक्षा
Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के नए Privacy Policy पर केंद्र सरकार की नजर है.
Also Read : WhatsApp New Privacy Policy मे ये नही किया तो डिलीट हो जाएगा अकाउंट!
At this moment I am going to do my breakfast, afterward
having my breakfast coming yet again to read other news.