whatsapp-pay-service-rollout-reportedly-to-begins-in-india-soon-news

WhatsApp में ऐसे छिपाएं कोई भी मेसेज, नहीं देख पाएगा कोई

Android Ezeonsoft Tech News Tips and Tricks

यहां हम आपको ऐसी एक ट्रिक बताने जा रहे हैं कि आप अपनी किसी भी वॉट्सऐप चैट को छिपा सकते हैं और जिसे कोई भी नहीं देख पाएगा।

ऐसे छिपा सकते हैं वॉट्सऐप चैट
www.ezeonsoft.com

नई दिल्ली
दुनिया के सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप WhatsApp में ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं। आपकी चैट को सिक्यॉर बनाने के लिए हाल ही में वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड के लिए फिंगरप्रिंट लॉक का फीचर दिया। वहीं आईफोन यूजर्स को Touch ID और Face ID लॉक की सुविधा मिलती है। हालांकि अभी भी एक फीचर ऐसा है जो वॉट्सऐप यूजर्स काफी मिस करते हैं। यह है सीक्रेट चैट का ऑप्शन। ऐसा ऑप्शन Telegram और Hike जैसे दूसरे ऐप्स में मिलता है, लेकिन वॉट्सऐप में नहीं। यहां हम आपको ऐसी एक ट्रिक बताने जा रहे हैं कि आप अपनी किसी भी वॉट्सऐप चैट को छिपा सकते हैं और जिसे कोई भी नहीं देख पाएगा।

भविष्य में इमारतें कैसी होंगी?

Android यूजर्स ऐसे छिपाएं वॉट्सऐप चैट
सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और देखें कि किस चैट को छिपाना है
उस चैट पर Long press (कुछ देर दबाकर रखें) करें
अब ऊपर दाईं तरफ आने वाले Archive बटन पर टैप करें
यह बटन आपको तीन डॉट के बाईं तरफ मिलेगा
अब आपकी चैट Hide हो गई है

iPhone यूजर्स ऐसे छिपाएं वॉट्सऐप चैट
सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और देखें कि किस चैट को छिपाना है
चैट को राइट स्वाइप करें और Archive बटन पर टैप करें
अब आपकी चैट Hide हो गई है, जो किसी और को नहीं दिखाई देगी

USB CONDOM के बारे में जानते हैं क्या? कैसे होगा इसका इस्तेमाल?

Android यूजर्स छिपाई गई वॉट्सऐप चैट को ऐसे unhide करें
वॉट्सऐप ओपन करें और scroll करते हुए सबसे नीचे पहुंच जाएं
यहां आपको Archived का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें
अब जिस चैट को unhide करना पर उस पर दबा कर रखें
ऊपर दिख रहे Unarchive बटन पर टैप करें।

iPhone यूजर्स छिपाई गई वॉट्सऐप चैट को ऐसे unhide करें
सबसे पहले वॉट्सऐप खोलें और चैट लिस्ट के टॉप में पहुंच जाएं
अब चैट को नीचे खीचें। यहां आपको Archived Chats का ऑप्शन दिखेगा
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दिख रही चैट को राइट स्वाइप कर दें
अब आपकी चैट फिर से वॉट्सऐप की होम स्क्रीन पर दिखने लगेगी

1 thought on “WhatsApp में ऐसे छिपाएं कोई भी मेसेज, नहीं देख पाएगा कोई

  1. Appreciating the time and effort you put into your blog and in depth
    information you provide. It’s nice to come across a blog every once
    in a while that isn’t the same old rehashed information. Excellent read!
    I’ve bookmarked your site and I’m adding your RSS feeds to my
    Google account.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *