when-the-aadhar-card-is-lost-remove-the-print-from-such-m-aadhaar-work-will-be-done-for-free

जब खो जाए आधार कार्ड तो ऐसे एम-आधार से निकालें प्रिंट, फ्री में हो जाएगा काम

Ezeonsoft Tech News Tips and Tricks
When the Aadhar card is lost, remove the print from such M-Aadhaar, work will be done for free

बिना आधार कार्ड के आजकल आप कोई भी काम नहीं करा सकते हैं। ऐसे में अगर आपका यही जरूरी आधार कार्ड खो जाए तो काफी परेशानी हो सकती है। तो जानिए ऐसा तरीका जिससे इस अहम कार्ड के खो जाने के बाद भी बिना टेंशन के नया कार्ड निकाल सकेंगे। इस तरह…

एक व्यक्ति ने 99 स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर गूगल मैप को भटकाया, खाली रास्ते पर भारी जाम दिखाया

खो जाने पर ऐसे कर सकते हैं रीप्रिंट

  1. UIDAI समय-समय पर आधार कार्ड और एम-आधार ऐप में अपडेट करता रहता है। हाल ही में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया एम-आधार ऐप यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नए तरीके से लॉन्च किया है। खास बात ये है कि इस नए आधार ऐप में यूजर्स के पास आधार कार्ड की सॉफ्ट कापी रखने और उसको रीप्रिंट कराने का भी ऑप्शन दिया गया है।
  2. आधार कार्ड के रीप्रिंट वाले ऑप्शन से आप कभी भी आधार कार्ड का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। इस ऐप की मदद से यूजर्स एड्रेस में बदलाव, ऑफलाइन eKYC भी करा सकते हैं। आप अपने आधार कार्ड से जुड़े सभी काम मोबाइल ऐप पर ही कर सकते हैं।
  3. अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है, तो आप इस ऐप के जरिए इस तरह प्रिंट निकाल सकते हैं :गूगल ने लॉन्च किया नया फीचर, अब बिना किसी ऐप के कर सकेंगे मोबाइल रीचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *