लेख में दम है-सरकार को अब लॉक डाउन पूरी तरह हटा देना चाहिए:
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने Mi NoteBook 14 सीरीज के लैपटॉप्स को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को रेग्यूलर और Horizon Edition के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें पांच वेरिएंट्स आते हैं। Mi NoteBook 14 सीरीज के रेग्यूलर वेरिएंट को intel Core i5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि Horizon Edition को intel Core i5 और Core i7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
क्या भारत भविष्य में कंगाल हो जाएगा?
नमस्कार देवियों और सज्जनों : Google Map अमिताभ बच्चन की आवाज में
इन लैपटॉप्स के रेग्यूलर वर्जन की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है, वहीं, Horizon Edition के बेस मॉडल की कीमत 54,999 रुपये है। इन लैपटॉप्स को 17 जून से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। HDFC बैंक कार्ड यूजर्स को इन लैपटॉप्स की खरीद पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। Mi NoteBook 14 के रेग्यूलर वेरिएंट के बेस 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB + 512GB और 8GB + 512GB Nvidia MX250 एडिशन की कीमत क्रमशः 44,999 रुपये और 47,999 रुपये है। Mi NoteBook 14 Horizon Edition के i5 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है और i7 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।
Coronavirus Tips: फल, सब्जियों और दवाइयों पर इस्तेमाल न करें सैनिटाइजर
Mi NoteBook 14 रेग्यूलर एडिशन
Mi NoteBook 14 का रेग्यूलर एडिशन 10th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ आता है। ये दो तरह के ग्राफिक्स कार्ड Interl Iris UHD620 या NVIDIA MX250 GPU के साथ आता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो बेहद ही पतले बेजल के साथ आता है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही, इसमें एंटी ग्लेयर कोटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB 3.1 Type-A पोर्ट्स, एक HDMI पोर्ट और 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक दिया गया है। साथ ही, इसमें एक USB 2.0 पोर्ट दिया गया है।