Xiaomi Redmi Note 7 Pro में लगी आग, जानें क्या हैं बचने के तरीके

Ezeonsoft Tech News
Image

रेडमी नोट 7 प्रो में लगी आग नई दिल्ली
स्मार्टफोन में आग लगने की खबर आए दिन सुनने को मिल रही हैं। कई ऐसे मामले भी सुनने में आए हैं जिनमें नए स्मार्टफोन में आग लगने के कारण यूजर की जान तक चली गई। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी जिसमें कहा गया था कि शाओमी के नए स्मार्टफोन Redmi 7s में आग लग गई थी। इस घटना के कुछ ही दिन बाद अब एक और शाओमी स्मार्टफोन में आग लगने का मामला सामने आया है। इस बार जिस शाओमी स्मार्टफोन में आग लगी है वह Redmi Note 7 Pro है।

तीन महीने पुराने फोन में लगी आग
गिजचाइना की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना चीन की है। यहां के हेनान प्रांत के रहने वाले सॉन्ग यूझी ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के लिए तीन महीने पहले रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन खरीदा था जिसमें 27 नवंबर को आग लग गई। इस मामले की रिपोर्ट उन्होंने दर्ज करा दी है।

विडियो देखने के बाग लगी आग
दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक फोन में जिस वक्त आग लगी उस वक्त उनके पिता फोन को रजाई के ऊपर रखकर विडियो देख रहे थे। कुछ देर बाद वह फोन को रजाई पर ही रखकर सो गए। थोड़ी देर बाद उन्हें कुछ जलने की महक आई। चेक करने पर उन्हें पता चला कि जिस नए स्मार्टफोन में वह विडियो देख रहे थे उसमें आग लग चुकी है। राहत बात यह रही कि इस घटना में किसी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, फोन पूरी तरह नष्ट हो गया। शाओमी ने इस बारे में कहा कि फोन में आग बाहरी कारण से लगी है और इसका डिवाइस की क्वॉलिटी से कोई लेना-देना नहीं है।

ऐसे रहें सेफ:

स्मार्टफोन में आग लगने की समस्या आम होती जा रही है। ऐसे में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख कर इस तरह की घटनाओं को जरूर कम किया जा सकता है। यहां आपको आपको कुछ जरूरी टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप फोन के साथ ही खुद को भी सुरक्षित रख सकेंगे-

रातभर न करें चार्ज
फोन को रातभर चार्ज करना सबसे बड़ी भूल है। कभी भी अपने स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाकर न सोने जाएं। यह फोन और बैटरी को तो नुकसान पहुंचाता ही है साथ ही यह आपके लिए भी खतरनाक हो सकता है।

ज्वलनशील पदार्थों से रखें दूर
ज्वलनशीन यानी कि जल्दी आग पकड़ने वाले पदार्थों से अपने स्मार्टफोन को दूर रखें। फोन को चार्ज करते समत कभी भी उसे बेड पर न रखें। बिस्तर पर रखकर फोन चार्ज करने से हीच बाहर नहीं निकल पाती और फोन तेजी से गर्म होने लगता है। इससे आग लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

लोकल बैटरी से बचें
कुछ पैसे बचाने के चक्कर में ज्यादातर लोग अनजाने में यह गलती कर देते हैं। फोन की बैटरी खराब होने पर हमेशा ऑरिजनल बैटरी ही लगवाएं। सस्ती और लोकल बैटरी फोन की परफॉर्मेंस को खराब करने के साथ ही आग लगने का कारण भी बन सकती है।

ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही करवाएं सर्विसिंग
फोन में कोई खराबी आने पर लोकल शॉप्स पर रिपेयर करवाने से बचना चाहिए। ऑथेंटिक सर्विस सेंटर पर फोन रिपेयर करवाना सेफ रहता है और वहां ओरिजनल पार्ट्स भी मिल जाते हैं।

एक्सटेंशन बोर्ड से न करें चार्ज
फोन को हमेशा डायरेक्ट पावर सॉकेट में लगाकर चार्ज करने की कोशिश करें। फोन को पावर स्ट्रिप एक्सटेंशन से चार्ज करने से बचें। इसी तरह कार चार्जर लंबे सफर में इस्तेमाल करने के लिए उपयोग किया जाना चाहिए। वह भी तब जब आपके पास इसके अलावा चार्जिंग का कोई और ऑप्शन मोजूद ना हो।

तकिए के नीचे न रखें
तकिए के नीचे फोन रखकर सोना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे डिवाइस का टेंपरेचर तो बढ़ता ही है, डिवाइस पर दबाव भी पड़ता है। देर रात तक फोन चेक करने की आदत के कारण अक्सर लोग फोन को तकिए के नीचे रखकर सो जाते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *