online passport kaise banwaye

ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे अप्लाई करें

Ezeonsoft Tech News Life Tips and Tricks

भारत में ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे जानकारी जानने से पहले जरूरी है कि आपके पास अपने ऑरिज़न डॉक्यूमेंट्स हो, जिसका वेरिफिकेशन आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या रिज़नल पासपोर्ट ऑफिस में कराना होता है।

How to apply passport online

1,300+ Indian Passport Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images -  iStock | India passport
ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे अप्लाई करे

भारत में पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले Passport Seva portal पर खुद को रजिस्टर करना होगा और फिर कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन करने का तरीका बेहद ही सरल है और समय बचाने वाला है, हालांकि फिर भी ऑनलाइन आवेदन के बावजूद आपको अपने ऑरिज़न डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने के लिए नजदीकी Passport Seva Kendra या फिर Regional Passport Office जाना अनिवार्य होता है। पासपोर्ट सेवा केंद्र या पासपोर्ट ऑफिस जाने से पहले आपको ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने से आपको पासपोर्ट ऑफिस में अपना ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा। ऐसे में आप घंटों के इस काम को कुछ ही देर में खत्म कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी देंगे कि कैसे ऑनलाइन माध्यम से अपने पासपोर्ट का आवेदन करें।

ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे अप्लाई करें

How to apply for passport in india

भारत में ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी देने से यह जान लेना जरूरी है कि आपके पास अपने ऑरिज़न डॉक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है, जिसका वेरिफिकेशन आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या फिर रिज़नल पासपोर्ट ऑफिस जाकर कराना होता है। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से ही अपॉइंटमेंट लेनी होती है। पासपोर्ट आवेदन के लिए कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं, इसकी जानकारी भी ऑनलाइन दी हुई है। ऑनलाइन माध्यम से पासपोर्ट आवेदन करने के 90 दिन के अंदर आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र या फिर रिज़नल पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है।

भारत में पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले Passport Seva portal पर खुद को रजिस्टर करना होगा और फिर कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन करने का तरीका बेहद ही सरल है और समय बचाने वाला है, हालांकि फिर भी ऑनलाइन आवेदन के बावजूद आपको अपने ऑरिज़न डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने के लिए नजदीकी Passport Seva Kendra या फिर Regional Passport Office जाना अनिवार्य होता है। पासपोर्ट सेवा केंद्र या पासपोर्ट ऑफिस जाने से पहले आपको ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने से आपको पासपोर्ट ऑफिस में अपना ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा। ऐसे में आप घंटों के इस काम को कुछ ही देर में खत्म कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी देंगे कि कैसे ऑनलाइन माध्यम से अपने पासपोर्ट का आवेदन करें।

How to apply for a passport online in India

भारत में ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी देने से यह जान लेना जरूरी है कि आपके पास अपने ऑरिज़न डॉक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है, जिसका वेरिफिकेशन आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या फिर रिज़नल पासपोर्ट ऑफिस जाकर कराना होता है। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से ही अपॉइंटमेंट लेनी होती है। पासपोर्ट आवेदन के लिए कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं, इसकी जानकारी भी ऑनलाइन दी हुई है। ऑनलाइन माध्यम से पासपोर्ट आवेदन करने के 90 दिन के अंदर आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र या फिर रिज़नल पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है।

– सबसे पहले  Passport Seva portal पर जाएं और Register Now लिंक पर क्लिक करें।  

– अब अपनी सही-सही जानकारी फॉर्म में भरें और जिस पासपोर्ट ऑफिस में आप जाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।

– डिटेल्स भरने के बाद आपको Captcha कैरेक्टर्स टाइप करने होंगे और फिर Register बटन पर टैप करें।

– अब अपनी रजिस्टर लॉग-इन आईडी से पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉग-इन करें।

– अब Apply for Fresh Passport/ Re-issue of Passport आदि के लिंक पर क्लिक करें। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि फ्रेश पासपोर्ट के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास इससे पहले भारतीय पासपोर्ट नहीं था। यदि आपके पास पहले पासपोर्ट था, तो आप Reissue कैटेगरी के तहत पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं।

– अब फॉर्म में अवश्यक जानकारियां भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

– इसके बाद आपको Pay and Schedule Appointment लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप पासपोर्ट ऑफिस के लिए अपना अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकेंगे। आपको ऑनलाइन मााध्यम से ही अपॉइंटमेंट के लिए पेमेंट करनी होगी।

– अब Print Application Receipt लिंक पर क्लिक करें और आवेदन रिसिप्ट का प्रिंट निकाल लें।

– आपको अपॉइंटमेंट डिटेल्स के साथ एक SMS भी प्राप्त होगा।

– अब आपको बस नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र व रिज़नल पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा। जरूरी नहीं है कि आप अपने साथ आवेदन की रिसिप्ट लेकर जाएं, आप पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट का SMS भी दिखा सकते हैं।

Online passport in India important texts

Passport seva Bharat

how to apply for passport

how to apply for passport online

how to apply for passport in varanasi

how to apply for passport in agra

how to apply for passport for minor hindi

How to apply for passport for minor hindi

बच्चे का पासपोर्ट बनवाने के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानें क्या है पूरा प्रोसेस?

अगर आप विदेश घूमने जा रहे हैं तो आपके बच्चे का पासपोर्ट होना भी जरूरी है. इसके लिए आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

बच्चे का पासपोर्ट बनवाएं

विदेश यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके साथ साथ आपके बच्चे का भी पासपोर्ट होना जरूरी है. अगर आपने अभी तक पासपोर्ट नहीं बनवाया है तो परेशान न हों. यहां हम आपको बच्चे का पासपोर्ट बनवाने का सिंपल प्रोसेस बता रहे हैं.

जान लें ये जरूरी बातें

बता दें कि Minor यानि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का पासपोर्ट बनवाने के लिए मातापिता का पासपोर्ट और उनका आधार कार्ड होना जरूरी है.

बच्चे का पासपोर्ट के लिए डॉक्यूमेंट्स

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपके पास एड्रेस प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

नाबालिगों के लिए पासपोर्ट दस्तावेज़ यहां अवयस्क के पासपोर्ट के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज दिए गए हैं: नाबालिग के लिए जन्म तिथि का प्रमाण। नाबालिग के माता-पिता का वर्तमान पता प्रमाण। यदि नाबालिग के एकल माता-पिता हैं, तो उसके लिए आवेदन करने वाले माता-पिता के पते का प्रमाण देना आवश्यक है। माता-पिता या नाबालिग के पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले दोनों के पासपोर्ट की फोटोकॉपी। नाबालिग के पासपोर्ट के लिए अनुलग्नक जी: नाबालिग के मामले में यह आवश्यक है जिसमें माता-पिता दोनों से सहमति प्राप्त करना संभव नहीं है। नाबालिग के पासपोर्ट के लिए अनुलग्नक एच: यह एकल माता-पिता या कानूनी अभिभावक वाले नाबालिगों के लिए लागू है। नाबालिग के पासपोर्ट के लिए अनुलग्नक I: यह मानक हलफनामा है।

15 वर्ष से कम आयु के नाबालिगों के पासपोर्ट renew के लिए आवश्यक दस्तावेज

15 वर्ष से कम आयु के नाबालिगों के पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज यहां नाबालिग के लिए पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी गई है: हस्ताक्षर या अंगूठे के साथ ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन पत्र को सही ढंग से भरा गयाप्रभाव नाबालिग का नाबालिग का वर्तमान पासपोर्ट और उसकी फोटोकॉपी नाबालिग की तीन रंगीन तस्वीरें नाबालिग का पता प्रमाण पासपोर्ट में उपस्थिति बदलने का अनुरोध करने वाला शपथ पत्र भुगतानरसीद आवेदन पत्र के लिए.

बच्चे का पासपोर्ट के लिए तरीका

बच्चे का पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले Passport Seva वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए New User Registration और Existing User Login में से किसी एक ऑप्शन पर ​क्लिक करें.

बच्चे का पासपोर्ट के लिए भरें-एप्लिकेशन फॉर्म

लॉगइन करने के बाद आपको पासपोर्ट के लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. उसमें मांगी गई डिटेल भरें.

भरें-एप्लिकेशन फॉर्म

बच्चे का पासपोर्ट लिमिटेड-समय के लिए होगा वैलिड

बता दें कि Minor पासपोर्ट 5 साल तक या फिर जब तक बच्चा 18 वर्ष का ना हो तभी तक वैलिड होता है.

नाबालिग के लिए पासपोर्ट आवेदन करना

नाबालिग के लिए पासपोर्ट आवेदन करना नाबालिग पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सभी चरणों का पालन करना होगा:

  • पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर बच्चे को पंजीकृत करें
  • लॉगिन आईडी और पासवर्ड जेनरेट करें
  • खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें इसके बाद,
  • आवेदन को दोबारा जांचें और जमा करें और भुगतान करें.

Passport for minors hindi

भारत में बच्चों के पासपोर्ट की वैधता

भारत में बच्चों के पासपोर्ट की वैधता भारत में, मामूली पासपोर्ट वैधता अवधि पांच वर्ष या बच्चे के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, है। हालांकि, एक नाबालिग जिसकी उम्र . के बीच है15 से 18 वर्ष पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं जिसकी वैधता 10 साल तक है, न कि केवल 18 साल की उम्र तक वैध है। आपको ध्यान देना चाहिए कि विभिन्न बच्चों के पासपोर्ट आवेदन प्रकारों से जुड़े शुल्क अलग-अलग हैं। के लिए शुल्क tatkal passport आवेदन सामान्य पासपोर्ट आवेदन से अधिक है।.

Online passport in India important texts

how to apply for passport for minor hindi

online indian passport apply

passport kaise banwaye

online passport kaise banta hai

Important Links :

Want mobile app for your business visit : www.ezeonsoft.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *