गैजेट डेस्क. हाल ही में रेनो सीरीज में लॉन्च हुए ओप्पो रेनो 2Z की बिक्री आज से शुरू हो रही है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 29,990 रुपए है। इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीजा जा सकेगा। फोन में क्वाडरियर कैमरा सेटअप है, जिसमें सोनी IMX586 सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही नई ओप्पो रेनो सीरीज मेंरेनो 2Z के क साथ रेनो 2, रेनो 2F स्मार्टफोनभी लॉन्च किए थे।
- कंपनी ने इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है।
- इसकी कीमत 29,990 रुपए है। इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
- यह ल्यूमिनस ब्लैक, पोलर लाइट और स्काई व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
- इसे कंपनी के ऑफलाइट स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
- लॉन्चिंग ऑफर के तहत ग्राहकों को जीरो डाउनपेमेंट पर बजाज फिनसर्व ईएमआई की सुविधा मिल रही है।
- HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई ट्राजेक्शन करने पर 5% का कैशबैक दिया जा रहा है।
- जियो के ग्राहकों को 198 और 299 रुपए के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है।
- वोडा-आइडिया के ग्राहकों को 3750 रुपए का कैशबैक और 250 जीबी का एडिशनल डेटा मिलेगा।
- एयरटेल के ग्राहकों को 249 के रिचार्ज पर डबल डेटा मिलेगा।
- HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से एडिशनल 3000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है।
डिस्प्ले साइज 6.53 इंच डिस्प्ले टाइप 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, एमोलेड डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी90 रैम 8 जीबी स्टोरेज 256 जीबी रियर कैमरा 48MP(सोनी IMX586)+8MP(119 डिग्री)+ 2MP (मोनोक्रोम) +2MP फ्रंट कैमरा 16MP (पॉप-अप कैमरा) बैटरी 4000 एमएएच सेंसर फिंगरप्रिंट(अंडर डिस्प्ले, ओप्टिकल), एक्सीरेलोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास