गैजेट डेस्क. पिछले हफ्ते ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हो गया था। जिसके बाद ट्विटरगोपनियता और प्राइवेसी को लेकर विवादों में था। कंपनी ने प्लेटफार्म को और ज्यादा सुरक्षित बनाने इसमें कई बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी ने खासतौर पर ट्विटर में मिलने वाली ट्वीट वाया एसएमएस सेवा को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है।
कंपनी ने ट्वीट के जरिए लोगों को जानकारी दी कि यूजर्स के अकाउंट को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए हम ट्वीट वाया एसएमएस और टेक्स्ट मैसेज सेवा को फिलहाल कुछ समय के लिए बंद किया गया है। इसे बंद करना जरूरी था क्योंकि फोन नंबर लिंक करने वाली सेवा में कुछ खामियां देखने को मिली थी जिसके बाद इसे बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाने जरूरी था।
##पिछले हफ्ते ट्विटरके सीईओ जैक डोर्सी का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार को हैक हो गया। उनके अकाउंट से हैकर्स ने कई आपत्तिजनक और नस्लभेदी ट्वीट्स किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई ट्वीट्स आधे घंटे से ज्यादा समय तक उनकी प्रोफाइल पर ही दिखते रहे। बाद में ट्विटर की टेक टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया।
चकल स्क्वाड ग्रुप ने ली हैकिंग की जिम्मेदारी
ट्विटर ने कहा कि वह इस घटना की जांच कर रही है। कंपनी ने उन अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया, जिन्हें डोर्सी के हैक अकाउंट से रीट्वीट किया गया था। इसके अलावा कुछ अन्य अकाउंट्स को भी शक के आधार पर बंद कर दिया गया। चकल स्क्वाड नाम के एक ग्रुप ने हैकिंग की जिम्मेदारी ली है। जैक का अकाउंट होने के बाद उससे हिटलर के समर्थन और नाजी जर्मनी पर ट्वीट किए गए। इसके अलावा खुद जैक पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए मैसेज भी पोस्ट किए गए। एक और ट्वीट में हैकर्स ने ट्विटर के हेडक्वार्टर में बम होने की अफवाह भी उड़ाई। ट्विटर ने बाद में इन सभी मैसेज को डिलीट कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ]]>