अभी जल्दी मे ही whatsapp ने अपनी नियति बादल ली थी भारत के लोगों को चेतावनी दी जा रही थी की येसा करो नही तो आपका अकाउंट बंद कर देंगे , फिर क्या था भारत के लोग धमकी तो अपने बाप की नही सुनते , हिंदुस्थान मे वैसे ही आग लगी थी और फिर कूद पड़े दुनिया के सबसे धनी और नए नए खोज करने वाले कंपनी के मालिक एलन मस्क उन्होने जो कसर बची थी उसमे लकड़ी लगा थी धुआँ उठ रहा था अब आग लग गयी
एलन मस्क आइसा का काइह दिहीन की आग लगाई ?
जादा कुछ नही बस एसे ही twitter पर उन्होने कह दिया :- “Use Signa” बस फिर क्या हम भारत के लोग निकल पड़े whatsapp से आजादी लेने, whatsaap की धमकी काम नही आयी
सब बिगड़ता देख whatsaap ने लोगो के wahtsapp स्टेटस मे खुद का स्टेटस घुसेड़ दिये इससे लोग क्रोधित हो गए ओर फिर लेने लगे मजा मीमे meme बनाने लगे
Also read : WhatsApp न्यू पॉलिसी पर यूजर क्यों भड़के हुए हैं?
क्या whatsapp स्टेटस मे सब सही बता रहा हैं ?
whatsapp ने बस आधा ही सच बताया लोगो को गुमराह कर के उनका दिल जितना चाहा और खुदही को सबसे बड़का होसियर लिखने लगा, स्टेटस लगाने लगा पर इधर भारत ले लोगो ने कहा की हम भोले भालें हैं पर चूतिया नही , फिलहाल के लिए अभी whatsapp भैया ने अपना प्लान टाल लिया है तीन महीने के लिए , अब ये तीन महीने तक हमको ज्ञान देके समझाएँ , प्रचार कराएंगे खैर हमे क्या हम तो दिल खोल के इज्जत देते हैं और धोका दिया तो चड्ढी उतार लेते हैं ये कहावत हैं
twitter पर क्या मजा लिया जा रहा हैं खुदही देख लो भैया
They gave honest review
also read : AI (Artificial intelligence) क्या है और इसका भविष्य क्या है?
प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Facebook और WhatsApp पर रोक लगाने की मांग
WhatsApp, Signal या फिर Telegram! कौन है सबसे बेहतर और Secure