इनोवेशन(Innovation) का अर्थ होता है उपयोगी नूतन विचार, खोज या निर्माण जो इसके पहले उपस्थित नहीँ था।
जैसे पहिया, डण्डा, चाकू, छिलनी, तिवाई, बेलन, तवा, चूल्हा, खुर्पी, बेल्चा, फावड़ा, दीपक, हुण्डा, परई, मटका, सुराही, खिलौने, डिब्बे, थैली, झोला, धोती, कुर्ता, अँगिया, कलम, मसि, पुस्तक, कॉपी, साफा, पगड़ी, जूते, थाली, कटोरी, चम्मच, चिम्टा, शम्शी, अँगीठी, कुर्सी, मेज, चारपाई, रस्सी, तलवार, कैँची, अँकुश, पटा, पट्टा, बाल्टी, लोटा, गिलास, घण्टा, घड़ियाल, सभी प्रकार के सँगीत वाद्य यन्त्र, साँकल, जञ्जीर, काँता, ताला, चाभी, कुल्हाड़ी, बल्लम, त्रिशूल, पासा, शतरञ्ज, कील, पेँच, नट, बोल्ट, स्क्रूड्राइवर, रिञ्च, इञ्जन, कार, ट्रेन, ट्रॉली, पिँजरा, गृह निर्माण, मन्दिर, फ्रिज, स्विच, प्लग, सॉकेट, तार, बल्ब, ट्यूबलाइट, पँखा, रहट, हल, कुदाल, बढ़ ई व मिस्त्री के सभी, औजार, हर तरह की अलग-२ मशीनेँ आदि।
Also read: आपको गाड़ी में ज्यादा पावर चाहिए या टॉर्क
मूर्ति कला, भवन निर्माण कला।
रोटी, सब्जी, भात, पूड़ी, दूध से दही, मक्खन, घी, पनीर, खोवे आदि का निर्माण, तिल से तेल, गन्ने से गुड़ और शर्करा निर्माण, थण्ढाई, लस्सी, मिठाइयाँ(जलेबी, इमर्ती, खाजा, बून्दी, लड्डू, गुझिया, रसगुल्ला, रबड़ी आदि), सिरका, मद्य(शराब), ताड़ी, फेनी, सूतफेनी, पापड़, चिप्स, दालमोठ, नमकीन (पापड़ी, खस्ते, नमकपारे,सेव इत्यादि), समोसा, टिक्की, गोल गप्पे, अचार, चटनी, शिकञ्जी इत्यादि।
Also Read: वो 5 मोबाइल ऐप कौन से हैं जो हर किसी के फोन में अवश्य होने चाहिए?
आधुनिक इनोवेशन हैँ कैमरा, फिल्म, T.V., स्टीरियो, स्पीकर, मइक्रोफोन, कम्प्यूटर, प्रिण्टर, स्कैनर, GOOGLE search engine, मोबाइल, Programming Languages, सॉफ्टवेयर, OLA सर्विस, E-Shop, ATM, नोट गिनने वाली मशीन, रोबोट, मशीन लर्निङ्ग, आर्टीफिशियल इण्टेलीगेन्स, अल्ट्रा साउण्ड, X-ray, अन्य सभी मेडिकल उपकरण इत्यादि।
Also read: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके
Google का बड़ा फैसला, 2 gb ram तक के फोन को नही मिलेगा अपडेट
जिओ ग्लास क्या है और इसकी भारत में कीमत कितनी है?
फेसबुक मेसेंजर में आय कमाल का फीचर, अब देख पाएंगे दूसरों की फोन स्क्रीन