जियो फोन 5 भी एक फीचर फोन होगा और इसमें भी 4जी का सपोर्ट होगा। इसकी शुरुआती कीमत 399 रुपए तक हो सकती है।
शाओमी, ओप्पो, वीवो की होगी छुट्टी!:अब स्मार्टफोन मार्केट में होगा मुकेश अंबानी का कब्जा? कंपनी इस साल के अंत तक उतारेगी 10 करोड़ सस्ते स्मार्टफोन; साथ में डेटा पैक भी मिलेगा जियो ने गूगल के साथ किया करार दोनों मिलके बनाएँगे नया OS और 5G फोन
pubg बैन,इन 5 एंड्रॉयड गेम्स पर मिलेगा पबजी जैसा मजा
- सस्ते स्मार्टफोन मार्केट में जियो स्मार्टफोन चीनी कंपनी शाओमी, ओप्पो, वीवो का बनेगा विकल्प
- भारत में 2 बिलियन डाॅलर के स्मार्टफोन मार्केट पर चीनी कंपनियों का कब्जा है
- नहाने के साबुन पर टॉयलेट सोप क्यों लिखा हुआ होता है?
अगर आपको सस्ते 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तलाश है, तो जल्दी ही आपकी तलाश पूरी हो सकती है। दरअसल, सस्ते डेटा से टेलीकॉम सेक्टर में कब्जा जमाने के बाद अब मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पैठ बनाने की तैयारी कर ली है। खबर है कि रिलायंस जियो इसी साल दिसंबर तक या अगले साल की शुरुआत में देश में 10 करोड़ सस्ते 4जी स्मार्टफोन फोन मार्केट में उतार सकती है। साथ में कंपनी डेटा प्लान भी ऑफर कर सकती है।
गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बनेंगे ये फोन
वो 5 मोबाइल ऐप कौन से हैं जो हर किसी के फोन में अवश्य होने चाहिए?
ये फोन दिग्गज टेक कंपनी गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बने होंगे। बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि जियो का सस्ता 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन गूगल की साझेदारी में लॉन्च होगा। इसी जुलाई माह में गूगल ने जियो में 4.5 बिलियन डॉलर निवेश का ऐलान किया था। तब जियो ने कहा था कि गूगल एक सस्ते एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रहा है और इसी वर्जन के साथ अपना फोन भी पेश करेगी।
9000 साल पहले लड़कियां कैसी दिखती थी?
चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को देगी टक्कर
भारत में सस्ते स्मार्टफोन का बहुत बडा मार्केट है। ऐसे में मौजूदा समय में चीनी स्मार्टफोन शाओमी, रियलमी, ओप्पो और वीवो जैसी कंपनियों को जियो स्मार्टफोन से सीधे टक्कर मिलेगा। चीनी कंपनियों के अलावा सैमसंग के कारोबार भी प्रभावित होने की संभावना है। बता दें कि भारत में 2 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन मार्केट पर चीनी कंपनियों का कब्जा है।
अब jio बेचेगी दवा,मुकेश अंबानी ने ऑनलाइन दवा कंपनी नेटमेड्स को खरीदा
रिलायंस का जियो फीचर फोन पहले से मार्केट में
रिलायंस ने 2017 में जियो फोन लॉन्च करने के साथ इस सेगमेंट में कदम रखा था। जियो फोन के अब 10 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं, जिनमें से कई पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले हैं। इसी साल जुलाई में खबर आई थी कि रिलायंस जियो, जियो फोन 5 पर काम कर रहा है। जियो फोन 5 भी एक फीचर फोन होगा और इसमें भी 4जी का सपोर्ट होगा। इसकी शुरुआती कीमत 399 रुपए तक हो सकती है।
अब रिलायंस JIO खरीदेगा tik-tok को
Great post. I was checking constantly this weblog and I
am inspired! Very useful information specifically the final phase
🙂 I care for such information a lot. I used to be looking
for this particular information for a long time.
Thank you and good luck.
Appreciate it for this post, I am a big fan of this internet
site would like to keep updated.