पराक्रम_दिवस netaji subhas chanda bose

क्यों भीमराव अंबेडकर भारत की आजादी का श्रेय गाँधी नेहरू को ना देकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस देते थे ?

Ezeonsoft Tech News Politics

स्कूल के दिनों में सिखाया जाता है की

साबरमती के संत दे दी हमें आज़ादी बिना खड्‌ग बिना ढाल.

  • लेकिन क्या सच में गाँधी के लाठी और चरखा चलाने से ही अंग्रेज भारत छोडकर चले गये थे ?
  • इसकी पोल NSA ने अपने 2013 के एक भाषण में खोल दी थी और उन्होंने बताया की भारत की आजादी के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे एटली ने खुद ये बात बोली की

सन्दर्भ

हम नेताजी सुभाष और उनकी आजाद हिन्द फ़ौज के कारण भारत छोड़ने को मजबूर हुए

लेकिन क्या NSA डोभाल की बात में कोई दम है , इसके लिए मैंने आजादी के समय के अखबारों को पढ़ा तो पता चला की पूरे भारत में भारतीय सेना अंग्रेजो के खिलाफ विद्रोह कर रही थी यहाँ तक की नौसेना भी इस विद्रोह में शामिल थी ,और पहली बार यह हुआ की भारतीय सैनिक अपने सीनियर अंग्रेज अधिकारियो के आदेश नही मान रहे थे उनको बंधक बना रहे थे

ये उस समय के अखबारों की खबर पढ़िए

लेकिन इसी दौरान मुझे भीमराव अम्बेडकर का बीबीसी को दिया इंटरब्यू देखा

  • उनसे एंकर पूछता है आप को क्या लगता है अंग्रेज भारत क्यों छोडकर गये
  • अम्बेडकर साफ़ बोलते है नेताजी बोस और आजाद हिन्द फ़ौज के कारण ब्रिटिश सेना में शामिल भारतीय सैनिको द्वारा विद्रोह कर देना ही भारत की आजादी का कारण
  • साथ ही वो ये भी जोड़ते है की ब्रिटिश प्रधनमंत्री एटली एक दिन अपनी आत्मकथा में ये स्वीकार भी करेगे , आप सीधे 3:22 मिनट पर जाकर ये बात सुन सकते है ।

संदर्भ

लेकिन हम अम्बेडकर जी की बात पर इतना भरोसा क्यों करे ?

इसके लिए हमे ये जानना होगा की अम्बेडकर जी का परिवार सेना से ही था, पहले महार लोग छत्रपति शिवाजी की सेना लड़ते थे बाद के समय में जब पेशवाओ का समय आया तो महारों और पेशवाओ में मनमुटाव हो गया , बाद मे अंग्रेजो के लिए लड़ने लगे , बाद में अंग्रेजो ने सेना में महारों की भर्ती बंद कर दी इसके लिए वो एक क़ानून “मार्शल रेस” लाये थे लेकिन फिर विश्व युद्ध और पहले गोखले फिर अम्बेडकर के प्रयासों के कारण महारों की भर्ती सेना में शुरू हुई

Also read: सरकार का फाइदा पंजाब के किसान सबसे जादा उठाते रहे हैं इनको बस अपनी चिंता

इस दौरान अम्बेडकर वायसराय की रक्षा कमेटी में रक्षा सलहाकार थे

तो मतलब साफ़ है की उन्हें अच्छे से पता था की सेना में विद्रोह ही असली कारण था अंग्रेजो का भारत छोडकर जाने का ना की चरखा या लाठी चलना।

ये मार्शल रेस वाली बात काफी मजेदार है अगर याद रहा तो जल्द ही इसपे लिखूँगा ।

उम्मीद है आप को सेना में विद्रोह , फिर अंग्रेजो का भारत छोड़ना और अम्बेडकर को नेताजी सुभाष को आजादी का श्रेय देना और फिर NSA डोवाल का उस समय के ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली का चीफ जस्टिस को बोली गयी बात इन सब में एक क्रोनोलोजी समझ आयी होगी

Also read : क्या सोनिया गांधी परिवार ब्लैकमेल का शिकार है ?

भारत के मीडिया को नियंत्रित करने वाली शक्तियों का एजेंडा क्या है ?

क्या-होती-है-शत्रु-संपत्ति-जिसे-मोदी-सरकार-बेचने-की-तैयारी-कर-रही-है

जानिए क्‍या था नेहरू-लियाकत समझौता, जिसकी विफलता का परिणाम है नागरिकता कानून

2 thoughts on “क्यों भीमराव अंबेडकर भारत की आजादी का श्रेय गाँधी नेहरू को ना देकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस देते थे ?

  1. I’m not that much of а inteгnet гeader to be honest but your sites гeally nice, keep iit
    up! I’ll go ahead and bookmɑrk your sige to come baⅽk
    down the road. All the best

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *