माइक्रोमैक्स ने अपने ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी है कि 3 नवबंर दोपहर 12 बजे IN Series Smartphones को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले अपने सोशल मीडिया पेज से कंपनी इसके कुछ फीचर्स को टीज कर चुकी है.
भारत की अपनी मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स आज अपने दो IN Series स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. ‘आओ करें चीनी कम’ टैग लाइन के साथ माइक्रोमैक्स ने पहले ही साफ कर दिया है कि कंपनी की सीधी लड़ाई चाइनीज मोबाइल कंपनियों से है. हालांकि कंपनी ने अभी तक दोनों मोबाइल फोन्स के नाम का खुलासा नहीं किया है.
Also Read : Nokia ने किया स्क्रीन के अंदर सेल्फी कैमरा
आज 12 बजे होंगे लॉन्च
माइक्रोमैक्स ने अपने ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी है कि 3 नवबंर दोपहर 12 बजे IN Series Smartphones को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले अपने सोशल मीडिया पेज से कंपनी इसके कुछ फीचर्स को टीज कर चुकी है.
क्या होंगे फीचर्स
माइक्रोमैक्स के दो नए स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच का फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है. इसके अलावा नई In-सीरीज के दोनों डिवाइसेज में मीडियाटेक का प्रोसेसर मिल सकता है. कंपनी Micromax In 1 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दे सकती है. वहीं, एंट्री लेवल सेगमेंट में आ रहे Micromax In 1a में MediaTek Helio G35 चिपसेट मिल सकता है.
बैटरी भी दमदार
हाल ही में जारी किए गए टीजर से पता चला है कि Micromax In 1a में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. वहीं, दूसरा Micromax In 1 फोन 4500mAh बैटरी के साथ आ सकता है और इनमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: सैमसंग का यह एप बिना इंटरनेट खोजेगा आपका फोन कैसे??
क्या होगी कीमत
भारतीय खरीदारों का ध्यान रखते हुए कंपनी ने बजट और मिड सेगमेंट को ही टार्गेट करने का फैसला किया है. आज लॉन्च होने वाले दोनो स्मार्टफोन्स की कीमत 7000 रुपये से लेकर 15000 रुपये के बीच हो सकती है.
Also Read : Free में कैसे बनाएं अपनी वेबसाइट, Facebook का आ रहा शानदार ऑफर
10 mb का ऐप कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद 300 – 400 mb का हो जाता है, ऐसा क्यों?
सीरी, कारोटाना, अलेक्सा अथवा गूगल कौन है बेहतर Assistance