#BoycottBBC

लाइव रेडियो शो में कॉलर ने प्रधानमंत्री मोदी की मां को कहे अपशब्द, ट्रेंड होने लगा #BoycottBBC

Ezeonsoft Tech News Market News Politics

बीबीसी एशियन नेटवर्क के एक रेडियो शो ‘बिग डिबेट’ में एक कॉलर की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने का सामला सामने आया है। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर  #BoycottBBC ट्रेंड हो रहा है।

Also read: भारत के मीडिया को नियंत्रित करने वाली शक्तियों का एजेंडा क्या है ?

दरअसल ब्रिटेन में प्रसारित इस कार्यक्रम में एक कॉलर ने फोन किया था और बातचीत के दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहने लगा। यह डिबेट ब्रिटेन में सिखों और भारतीयों के प्रति नस्लवाद के मुद्दे पर आधारित थी। इसी के दौरान एक कॉलर ने पीएम मोदी की मां को लेकर भद्दी टिप्पणी की। इस शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 

Also Read: अब amazon prime, netflix, hotstar की नही चलेगी मनमानी

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1367020775937466369

कॉलर के अभद्र व्यवहार की बीबीसी और होस्ट की ओर से निंदा न किए जाने को लेकर लोग निशाना साध रहे हैं। बीबीसी के इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के विधायक कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किया है। कपिल मिश्रा ने लिखा है, ‘बीबीसी में जो गंदी और भद्दी गालियां बोली गईं, वो भारत के कानून और संविधान के मुताबिक अपराध है।

Also read: क्यों भीमराव अंबेडकर भारत की आजादी का श्रेय गाँधी नेहरू को ना देकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस देते थे ?

बीबीसी को जवाब देना होगा वरना हम एक नागरिक होने के नाते कानून के रास्ते से भारत में BBCको बंद करने की ओर बढ़ेंगे।’ दरअसल ब्रिटेन में सिखों और भारतीयों को लेकर यह कार्यक्रम भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी था, जिसमें पंजाब के किसानों की प्रमुख भागीदारी है।

Also read:RBI खुद के Cryptocurrency लाने के पक्ष मे

सोशल मीडिया पर कॉलर के साथ ही कार्यक्रम के होस्ट की भी निंदा की जा रही है। दरअसल होस्ट की ओर से कॉलर के बारे में कुछ न कहने और प्रसारणकर्ता की ओर से भी इस बारे में कोई टिप्पणी न किए जाने को लेकर बीबीसी पर निशाना साधा जा रहा है। ट्विटर पर  #BoycottBBC ट्रेंड हो रहा है। इससे पहले भी कई बार बीबीसी भारत में निशाने पर आ चुका है।

Also Read: गाँधी – एक देशभक्त या ब्रिटिश एजेंट? : kreately.in

ऐसी कौनसी प्रमुख साईट हैं जो चीन में बैन हैं?

2 thoughts on “लाइव रेडियो शो में कॉलर ने प्रधानमंत्री मोदी की मां को कहे अपशब्द, ट्रेंड होने लगा #BoycottBBC

  1. I visit every day some sites and information sites to read articles, but this blog gives quality based writing.

  2. Thanks for writing this awesome article. I’m a
    long time reader but I’ve never been compelled
    to leave a comment. I subscribed to your blog and
    shared this on my Twitter. Thanks again for a great post!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *