भारत में लॉन्च हुआ Google Nest Mini, स्पीकर से स्पीकर कॉलिंग फीचर

Ezeonsoft Tech News
Google Nest Hub

Google Nest Hub भारत में हुआ लॉन्च : ये रहेंगी विशेषताएं आज Google ने Nest Hub Smart Home Display को लॉन्च कर दिया है. गूगल का ये गैजेट Amazon के इको शो से मुकाबला करेगा जो पहले से ही भारत में मौजूद है.

एक ही नंबर से एक से ज्यादा स्मार्टफोन में चला सकेंगे WhatsApp?

  • Google Nest Mini में दिए गए हैं नए फीचर्स.
  • इस स्मार्ट स्पीकर को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Google ने भारत में Nest Mini लॉन्च कर दिया है. ये दरअसल Google Home Mini का नया वर्जन है. चूंकि कंपनी ने Google Home प्रॉडक्ट्स को अब Nest के तहत लॉन्च होते हैं, इसलिए अब ये Google Nest Mini हो गया है. 

Google Nest Mini की कीमत भारत में 4,499 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री दो कलर वेरिएंट्स – चारकोल और चॉक कलर वर्जन में किया जाएगा. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है. ऑफर के तौर पर अगर आप HDFC कार्ड से इसे खरीदते हैं तो 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

Google Nest Hub कीमत और उपलब्धता गूगल नेस्ट हब के कीमत की बात करें तो भारत में इस डिवाइस की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इसे फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस जैसे बड़े रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। भारत में Google Nest Hub को सिर्फ दो ही कलर ऑप्शन चॉक वाइट और चारकोल ब्लैक कलर में पेश किया गया है। Google Nest Hub के फीचर्स गूगल की यह स्मार्ट डिवाइस 200 मिलियन डिवाइस के साथ कंपैटिबल है। डिवाइस 3,500 से ज्यादा ब्रैंड्स की डिवाइस को सपॉर्ट करता है। इस डिवाइस में 7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस की बॉडी में फाइबर कोटिंग दी गई है। डिवाइस में इनबिल्ट स्पीकर दिए गए हैं। इस डिवाइस से यूजर ऑडियो कॉल ले सकते हैं साथ ही कई अप्लायंस जैसे टीवी, एसी, स्मार्ट स्पीकर्स, सिक्यॉरिटी कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर इस डिवाइस से मैप्स के जरिए ट्रैफिक की जानकारी भी ले सकते हैं। डिवाइस में कैलेंडर इवेंट की लिस्ट, स्मार्ट बल्स ब्राइटनेस लेवल और थर्मोस्टैट टेंपरेचर की भी जानकारी ले सकते हैं।

किसी भी वक्त हैक हो सकते हैं ब्लूटूथ गैजेट्स, लीक हो सकती है आपकी निजी जानकारी

स्पीकर से स्पीकर कॉलिंग

Google Duo के फीचर के जरिए Google Home और Nest स्पीकर्स पर कॉलिंग भी की जा सकेगी. ऐप के जरिए एक स्पीकर से दूसरे स्पीकर्स पर कॉल कर सकते हैं. इसके लिए इंटरकॉम फीचर भी दिया गया है. इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर के पास Google Duo अकाउंट और Google Home या नेस्ट स्मार्ट स्पीकर या डिस्प्ले होना चाहिए. 

Google Nest Mini स्मार्ट स्पीकर में Google Home Mini के मुकाबले दो गुना बेस दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है ऑडियो क्वॉलिटी भी काफी बेहतर की गई है.  डिजाइन में भी बदलाव आप नोटिस करेंगे. इसे अलग अलग Mini स्पीकर्स के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं.

Nest Mini को अब आप दीवार पर टांग सकते हैं. इसके लिए इसके पीछे माउंट दिया गया है. इस स्मार्ट स्पीकर के साइड में वॉल्यूम बटन्स दिए गए हैं. इसमें कंपनी ने मशीन लर्निंग से लैस चिप लगाया है जिसकी वजह से कंपनी दावा करती है इसका रेस्पॉन्स फास्ट होगा. फिजिकल कंट्रोल के लिए इसमें हैप्टिक टच दिया गया है. 

Google Nest Hub Launched in India Hindi

दूसरे गूगल के स्मार्ट स्पीकर्स की तरह इसमें भी Google Assistant दिया गया है. इसके तहत आप कमांड्स दे कर आप गाने सुन सकते हैं, फूड ऑर्डर कर सकते हैं, न्यूज सुन सकते हैं, वेदर की जानकारियां ले सकते हैं और कई स्मार्ट होम डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं.

यूजर की प्राइवेसी के लिए माइक्रोफोन को टॉगल करने के लिए डेडिकेटेड, फिजिकल स्विच भी दिया गया है। यह स्विच टचस्क्रीन के पीछे दिया गया है। हालांकि इस डिवाइस में कैमरा नहीं दिया गया है जिससे आप विडियो कॉलिंग नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा डिवाइस में बैटरी भी नहीं दी गई है यानी इसे ऑन रखने के लिए आपको इसे हमेशा पावर सोर्स से जोड़कर रखना होगा। अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में गूगल होम डाउनलोड करके इसे कंट्रोल कर सकते हैं। English summary : Google has launched its third smart device Google Nest Hub in India. This device has been launched under Google’s Nest series. This is the first device of Nest series in India. It was formerly known as Google Home Hub.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *