अपने Instagram अकाउंट के लिए वेरिफाइड बैज पाने के लिए यूजर को रिक्वेस्ट करनी पड़ती है। रिक्वेस्ट करने का प्रोसेस काफी आसान है। इसके लिए आपको नीचे बचाए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
How to Get blue Tick on Instagram: इंस्टाग्राम के ज्यादातर यूजर्स इस लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप पर वेरिफाइड होना चाहते हैं। इससे उनके अकाउंट को ब्लू टिक मिल जाता है। वेरिफाइड अकाउंट को अन्य यूजर्स अधिक महत्व देते हैं। इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड होने का प्रोसेस बहुत आसान है। इसके लिए यूजर्स को रिक्वेस्ट भेजनी होती है।
वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए यूजर्स को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। साथ ही उन्हें कुछ पर्सनल जानकारियां भी शेयर करनी पड़ती हैं। इसके बाद प्लेटफॉर्म एनालिसिस करता है कि आपका अकाउंट Verification Badge के लिए योग्य भी है या नहीं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट को एक ब्लू टिक मिलता है। यह यूजर्स के नाम के आगे दिखता है। इस आर्टिकल में हम इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।
How to Get blue Tick on Instagram
इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक पाने के लिए यूजर्स को उसी अकाउंट से लॉग इन करना होगा, जिस पर वे ब्लू टिक पाना चाहते हैं। Also Read – How to Sign a PDF File: कंप्यूटर से ही चुटकियों में साइन कर सकते हैं PDF फाइल, जानें कैसे
- इसके लिए सबसे पहले Instagram ओपन करें। उसके बाद लेफ्ट साइड में सबसे नीचे आ रहे प्रोफाइल पिक्चर आइकन पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करते ही ऐप आपको अपनी प्रोफाइल फोटो दिखाने लगेगा।
- फिर राइट साइड में बनी 3 डॉट आइकन पर क्लिक करना होगा।
- अब सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें और फिर Request Verification पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपना पूरा नाम और फोटो आईडी जैसी चीजें देनी होंगी।
- फिर स्क्रीन पर आ रहे दिशा-निर्देश फॉलो करें।
- इस तरह आप अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
इन बातों का रखें खास ध्यान
- इंस्टाग्राम का कहना है कि रिक्वेस्ट सबमिट करने बाद ब्लू टिक मिलने की कोई गारंटी नहीं है। भले ही आपका अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए योग्य हो। रिक्वेस्ट को रद्द करने के अन्य कारण भी हो सकते हैं।
- एक से अधिक बार रिक्वेस्ट सबमिट करने से भी ब्लू टिक मिलने की कोई गारंटी नहीं है।
- यदि आपका अकाउंट वेरिफाइड हो जाता है तो आपको अपने अकाउंट पर यूजरनेम बदलने की अनुमति नहीं होती है। अगर आप ऐसा करते हैं तो भी ध्यान रखें कि वेरिफिकेशन बैज किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर नहीं होगा।
- कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर यह साफ कर दिया है कि अगर किसी यूजर को झूठी जानकारी का यूज करके वेरिफिकेशन बैज मिलता है तो Instagram वेरिफाइड बैज को हटा देगा और अकाउंट को डिसेबल करने के लिए कार्रवाई भी करेगा।
Instead account verification
Verified badge