संदेह होने पर कंपनी यूजर से मांग सकती है सरकारी आईडी प्रूफ, नहीं दिखा पाए तो हो सकता है अकाउंट बंद ||
Google का बड़ा फैसला, 2 gb ram तक के फोन को नही मिलेगा अपडेट
- इंस्टाग्राम की यह नई पॉलिसी सिर्फ संदिग्ध अकाउंट को टार्गेट करेगी, अधिकांश यूजर्स इससे प्रभावित नहीं होंगे
- यदि यूजर आईडी दिखाने में विफल रहते हैं, तो कंपनी उनका अकाउंट पूरी तरह से डिसेबल कर सकती है
- अब रिलायंस JIO खरीदेगा tik-tok को
फेसबुक के तर्ज पर अब इंस्टाग्राम भी अपने प्लेटफार्म की सुरक्षा को लेकर गंभीर होती दिखाई दे रही है। कंपनी प्लेटफार्म पर मौजूद ऐसे बॉट्स और अकाउंट्स पर सख्त कदम उठाने जा रही है, जो संदेहास्पद है। प्लेटफार्म पर संदेहास्पद गतिविधि लगने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जल्द ही ऐसे यूजर्स से उनकी पहचान सत्यापित करने के लिए कह सकती है।
Realme C12 vs Realme C15 launched in India
हर यूजर्स को प्रभावित नहीं करेगी ये नई पॉलिसी
इंस्टाग्राम ने कहा है कि उसकी नई नीति अधिकांश उपयोगकर्ताओं को प्रभावित नहीं करने वाली है, लेकिन यह सिर्फ संदिग्ध अकाउंट को टार्गेट करेगी। उन्होंने एक बयान में बताया कि इसमें संभावित रूप से अमानवीय व्यवहार में लगे हुए अकाउंट्स को शामिल किया जाएगा हैं या जब ऐसे अकाउंट्स जिनके ज्यादातर फॉलोअर्स किसी दूसरे देशों के हो या अगर अकाउंट के बॉट अकाउंट्स की तरह संचालित होने के संकेत मिलें।
Upcoming 5G smartphones in September 2020
फेसबुक भी सुरक्षा को लेकर इस तरह का कदम उठा चुकी है
नए नियमों के तहत, इन संदिग्ध अकाउंट होल्डर्स को एक सरकारी आईडी सबमिट करके अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा। यदि वे पालन करने में विफल रहते हैं, तो इंस्टाग्राम फीड पर उनके पोस्ट को डाउन-रैंक कर देगा या उनके अकाउंट को पूरी तरह से डिसेबल कर देगा। फेसबुक में भी इसी तरह ही एक पॉलिसी लागू की है, जिसमें यूजर्स को कोई पॉपुलर पेज चलाने के लिए अपनी पहचान सत्यापित करानी होती है।
Twitter चलाने के लिए देने होगे पैसे
2016 में इलेक्शन कैंपेन के लिए सबसे प्रभावी टूल माना गया था इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम ने विशेष रूप से अपने प्लेटफॉर्म को चुनावी मध्यस्थता के लिए इस्तेमाल न करने से रोकने के लिए पर्याप्त रूप से जांच का सामना किया है। एंडगैजेट के अनुसार, 2016 में रूसी चुनाव हस्तक्षेप पर सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी की एक रिपोर्ट ने इंस्टाग्राम को IRA द्वारा अपने इंफॉर्मेशन ऑपरेशन्स कैंपेन को संचालित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे प्रभावी टूल उपकरण पाया।