लो जी! iPhone 12 लॉन्च होने की डेट आई सामने, खरीदने की कर लीजिए तैयारी

लो जी! iPhone 12 लॉन्च होने की डेट आई सामने,इस बार सिर्फ छोटी किडनी बिकेगी

Android Apps News Ezeonsoft Tech News Gadgets

5.4 इंच और 6.1 इंच वाला आईफोन 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. साथ ही फोन के रीयर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. दोनों डिवाइस में केवल स्क्रीन साइज का अंतर होगा. 

लो जी! iPhone 12 लॉन्च होने की डेट आई सामने, खरीदने की कर लीजिए तैयारी

जी हां, आप बिलकुल सही सुन रहे हैं. बहुप्रतीक्षित iPhone 12 के लॉन्च होने की डेट (Launch Date of iPhone 12) आ गई है. ये नया 5जी फोन अगले महीने नवरात्रि से पहले लॉन्च हो सकता है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोबाइल निर्माता कंपनी Apple अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज iPhone 12 को 13 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. 

हमारे सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार एप्पल इंटरनेट सॉफ्टवेयर एंड सर्विस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को iPhone और इसकी 5जी क्षमताओं के बारे में UK कैरियर प्रेजेंटेशन में बोलते हुए सुना गया है. ब्रिटिश टेलीकॉम के CEO मार्क अल्लेरा के मुताबिक iPhone 12 अपने लॉन्च से कुछ दिनों की दूरी पर है. नया फोन 5जी के लिए बड़ा बूस्ट है. 

टेक दिग्गज को इस साल iPhone 12 सीरीज के तहत 4 नए आईफोन लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसमें दो प्रीमियम वैरिएंट शामिल हो सकते हैं. हाल ही में खुलासा हुआ है कि अपकमिंग 5.4 इंच वाले आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 649 डॉलर (लगभग 47,858 रुपये) हो सकती है. वहीं 6.1 इंच वाले आईफोन 12 को 749 डॉलर (लगभग 55,233 रुपये) के प्राइस टैग के साथ पेश किया जा सकता है.

5.4 इंच और 6.1 इंच वाला आईफोन 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. साथ ही फोन के रीयर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. दोनों डिवाइस में केवल स्क्रीन साइज का अंतर होगा. 
टेक एनालिस्ट Jon Prosser पहले ही बता चुके हैं कि इस फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा. कंपनी की योजना iPhone 12 को मैग्नेटिक अटैचमेंट वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश करने की बताई जा रही है. इसमें चार्जिंग पैड पर फोन अपने आप ही अनुकूल स्थिति में घूमता जाएगा.

ये भी पढ़ें : अब गूगल बताएगा आपके एरिया में कहां है corona के मरीज

Google ने Apple के इस फीचर का उड़ाया मजाक, जानें पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी (COVID-19) के कारण सितंबर में आईफोन-12 को लॉन्च करने की योजना को टाल दिया गया. 

1 thought on “लो जी! iPhone 12 लॉन्च होने की डेट आई सामने,इस बार सिर्फ छोटी किडनी बिकेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *